कानपुर नगर11अगस्त24*पश्चिम जोन में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश सिंह द्वारा चेहल्लुम जुलुस में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया l*
*आज दिनाँक 11.08.2024 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम कानपुर नगर, श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना रावतपुर क्षेत्रांतर्गत निकाले गये चेहल्लुम जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था को चेक करते हुए, ड्यूटी में तैनात अधिकारियो को जुलूस को परम्परागत रास्तों से निकालनें, साउंड एवं ताजियो को निर्धारित मानक के अनुसार रखने व जुलूस के दौरान किसी प्रकार के अप्रिय नारे न लगानें सम्बन्धी सभी नियमो का कड़ाई से पालन कराने हेतु निर्देशित किया, जुलुस की वीडियोग्राफी एवं निगरानी ड्रोन व सीसीटीवी कैमरो से कराते हुए जुलूस सकुशल संपन्न कराया गया। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम व सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर मय फोर्स के उपस्थित रहे |*
More Stories
झांसी। 16 सितंबर 2024 पंचमपुरा गांव में अधिक वर्षा से खराब हुई खरीफ फसल को दिखाते हुए किसानों तथा खेतों में जलमग्न फसल।
झांसी। 16, सितंबर 2024 ग्राम भदरवारा में दो दिनों तक निकाला गया राम-जानकी मंदिर का विमान जल बिहार के लिए भक्तों की रही भीड़।
कानपुर15सितम्बर24*डी.सी पी पश्चिम ने बुढ़वा मंगल की तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया*