June 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर10 जुलाई24*“ओ” लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं “सीसीसी” कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जा रहे

कानपुर नगर10 जुलाई24*“ओ” लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं “सीसीसी” कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जा रहे

कानपुर नगर10 जुलाई24*“ओ” लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं “सीसीसी” कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जा रहे
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बीरपाल ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के प्रशिक्षणार्थियों हेतु संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत “ओ” लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं “सीसीसी” कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभागीय वेबसाइट backwardwelfare.gov.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर पर दिनाँक 11 जुलाई, 2024 से दिनाँक 05 अगस्त, 2024 तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है।
उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत अन्य पिछड़े वर्ग के ऐसे बेरोजगार युवक/युवतियों जिनके अभिभावक की समस्त श्रोतो से वार्षिक आय रू0 01 लाख है और शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट (10+2) है एवं जिनकी अधिकतम उम्र 35 वर्ष हो और जो विभाग द्वारा संचालित ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। ऐसे आवेदक उक्त वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते हुए आवेदन की हार्ड कापी 02 प्रतियो में मय संलग्नको (यथा-आय, जाति, आधार कार्ड, हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की अंकतालिका की प्रति) के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, कानपुर नगर के कक्ष संख्या-09 में दिनाँक 05 जुलाई, 2024 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
————–

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.