कानपुर नगर10जून24*छात्रा के इंस्टाग्राम आईडी को हैक कर रुपए वसूलने का मुकदमा दर्ज*
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस थाना पनकी में छात्रा के द्वारा इंस्टाग्राम आईडी बनाने के बाद अपनी फोटो व वीडियो को शेयर किया जाने लगा । जिसको उसके मित्रों के द्वारा आईडी पहचान कर मौसेरे भाई के द्वारा उसकी आई.डी को हैक कर लिया गया और उसके एवज में लोगों से रुपया लिया जाने लगा ।
मामला है, पनकी के ब्लाक स्वराज नगर में रहने वाली कोमल गुप्ता के द्वारा इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बनाई गई । जिसमें फोटो व वीडियो शेयर किया जाने लगा । इसके माध्यम से शेयर करने वाले लोगों को मोबाइल में सेव कर रखा गया इसके बाद मित्र गणों की संख्या अधिक बढ़ गई और उसकी फोटो और वीडियो लाइक की जाने लगी उसी का फायदा उठाकर मित्रों की संख्या अधिक बढ़ गई । मौसेरे भाई के द्वारा उसकी आईडी हैक कर मोबाइल के जरिए लोगों से रुपया लिए जाने एवं छात्रा के द्वारा अपनी सहेलियों के नंबर मोबाइल पर से होने के कारण सहेलियों के पास हुआ लड़कों के पास फोटो व वीडियो शेयर कर उसे बदनाम किया जाने लगा। साथ ही उसकी इंस्टाग्राम आईडी को हैक कर अपने के द्वारा अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर गाली गलौज की जाने लगी। जिससे परिजनों को सूचना शिकायत की जाने लगी । जिससे परिजन सत्र के हुए जानकारी की गई तो पता चला की इंस्टाग्राम आईडी को किसी के द्वारा उसे अपने मोबाइल के जरिए चलाया जाने लगा और छात्रा की सहेलियों के पास मैसेज भेज कर कमेंट किए जाने लगे परिजनों द्वारा थाना पनकी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । इस संबंध में जानकारी की गई तो कार्यवाहक खाना प्रभारी सुनील कुमार त्रिपाठी द्वारा बताया गया की छात्रा के द्वारा धोखाधड़ी कर आईडी हैक किए जाने की सूचना दर्ज कराई गई है । जिसे तत्काल लोगों तक पहुंचकर कार्रवाई की जाएगी साक्ष्य के आधार पर तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी किस प्रकार के ज्यादातर मामले आपसी जानकारी रखने वाले लोगों के द्वारा ही घटना को अंजाम दिया जाता है।
More Stories
नई दिल्ली09दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
पंजाब09दिसम्बर24*66 किलो अफीम मामले में तीसरा आरोपी तरसेम सिंह काबू,
पंजाब09दिसम्बर24*भगवती क्रिकेट कल्ब द्वारा तीसरा ट्रूनामैंट करवाया गया