कानपुर नगर1अगस्त25*भाऊपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसे का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी*
आज दिनांक 01/08/2025 सायं लगभग 16:15 बजे गाड़ी संख्या 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस, जो कि मुजफ्फरपुर (बिहार) से चलकर आगरा एवं जयपुर होते हुए साबरमती की ओर जा रही थी भाऊपुर रेलवे स्टेशन के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के इंजन से छठा व सातवां डिब्बा पटरी से उतर गए।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दिनेश त्रिपाठी मय पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे एवं स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। दुर्घटना में दो यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिनमें पैर में हल्की चोट की पुष्टि हुई है। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया है। घटनास्थल पर स्थिति अब नियंत्रण में है, कोई जनहानि नहीं हुई है, इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त पनकी भी9 मौजूद रहे |
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*