कानपुर नगर09दिसम्बर*चोरी करने वाली 04 शातिर महिलाएं मय माल के गिरफ्तार की गयी।
कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट यूपीआजतक
थाना बादशाहीनाका पुलिस टीम ने ऑपरेशन दृष्टि में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरी करने वाली 4 शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार कर चोरी किये हुए माल को किया बरामद
श्रीमान पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, मैं थाना प्रभारी बादशाहीनाका कानपुर नगर के नेतृत्व में थाना बादशाहीनाका पुलिस फोर्स द्वारा दिनांक 08.12..2023 को चार अभियुक्ताओ 1- माला उर्फ नंदनी पत्नी बोबी नि० ग्राम चिलबिली तहसील सकलडीहा थाना धीना जिला चन्दौली उम्र लगभग 22 वर्ष 2-अर्चना उर्फ रानी पुत्री दिनेश नि०ग्राम चिलबिली तहसील सकलडीहा थाना धीना जिला चन्दौली उम्र लगभग 20 वर्ष 3-नंदनी पत्नी विशाल नि०ग्राम तूरना बढेरा थाना नन्दगज जिला गाजीपुर उम्र लगभग 25 वर्ष 4-ज्योति पत्नी प्रिंस नि० ग्राम चिलबिली तहसील सकलडीहा थाना धीना जिला चन्दौली उम्र लगभग 22 वर्ष को एक चैन पीली धातू के साथ बरामद किया गया जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर पर मु0अ0सं0 48/2023 धारा 379 भदवि समय 17.39 पर अभियोग पंजीकृत है। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 08/12/2023 को PNB बैंक हालसीरोड चौकी क्षेत्र लोहामण्डी थाना बादशाहीनाका कानपुर नगर आवेदिका पूनम सोनकर पत्नी विक्की सोनकर निवासिनी 78/182 लाटूस रोड थाना अनवरगंज कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपने पति के साथ थाना आकर पीली धातु खो जाने के सम्बंध में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया ऐर बताया गया कि मैं ई रिक्शा से घर जाते समय अज्ञात तीन-चार महिलायें जो कि मेरे साथ में ई रिक्शा में बैठी हुयी थी उन्ही में से किसी ने मेरी पीली धातु की चैन ली है।
बरामदगी-
चार अदद पीली धातु की चैन के टुकडे
नाम पता अभियुक्तायें
1- माला उर्फ नंदनी पत्नी बोबी नि० ग्राम चिलबिली तहसील सकलडीहा थाना धीना जिला चन्दौली उम्र लगभग 22
वर्ष।
2- अर्चना उर्फ रानी पुत्री दिनेश नि०ग्राम चिलबिली तहसील सकलडीहा थाना धीना जिला चन्दौली उम्र लगभग 20 वर्ष।
3- नंदनी पत्नी विशाल नि०ग्राम तूरना बढेरा थाना नन्दगज जिला गाजीपुर उम्र लगभग 25 वर्ष। 4- ज्योति पत्नी प्रिंस नि० ग्राम चिलबिली तहसील सकलडीहा थाना धीना जिला चन्दौली उम्र लगभग 22 वर्ष।
अभिक्ताओ से पंछताछ
अभिक्ताओ से पूछतांछ के दौरान बताया गया कि हम अलग-अलग शहरो में जाकर घटना को अंजाम देते है और हम लोग सवारी बनकर रिक्शा, टेम्पो, बस इत्यादि वाहनो मे व भीडभाड वाले स्थानो में घटना कारित करते है। और जो भी वस्तु हम लोगो को मिलती है उसे हम बराबर बाँट लेते है।
अराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 251/2023 धारा 379,420,411 भा0द0वि0 थाना कृष्णा नगर जनपद लखनऊ 2- मु0अ0स0 48/23 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना बादशाहीनाका कानपुर कमिश्नरेट
गिरफ्तार करने वाली टीम थाना बादशाही
1 श्री विक्रम सिंह थाना प्रभारी
More Stories
भागलपुर26अप्रैल2025*उप: – चिकित्सा सहायता घायल व्यक्ति।
जयपुर26अप्रैल25*शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अमर जवान ज्योति पर निकाला कैंडल मार्च
नई दिल्ली26अप्रैल2025*सुरक्षा एजेंसियों ने 14 आतंकियों की लिस्ट तैयार की*