March 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर09जून24*बन्द पड़े मकान में आग लगने से दहशत का माहौल।

कानपुर नगर09जून24*बन्द पड़े मकान में आग लगने से दहशत का माहौल।

कानपुर नगर09जून24*बन्द पड़े मकान में आग लगने से दहशत का माहौल।

थाना पनकी के चौकी क्षेत्र पनकी मंदिर अंतर्गत महावीर हॉस्पिटल के पास एक बंद पड़े मकान में आग लगने से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया सूचना पर पहुंची फायर विकेट की गाड़ी ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया जहां लोगों से पूछताछ करने पर पता चला की एक कानपुर शहर के निवासी कटिहार परिवार का यह मकान है जो काफी अच्छे समय से बंद पड़ा था । जिसमें आग लगकर धुआं निकालने लगा जिससे आसपास रहने वाले लोगों ने धुंआ निकलने से बंद पड़े मकान में आग लगने की जानकारी हुई । सूचना पुलिस को दी गई तत्काल फायर विकेट की मौके पर गाड़ी पहुंचकर पानी डालकर कंट्रोल कर लिया गया किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई न हीं कोई नुकसान हुआ मकान के अंदर खड़ी झाड़ियां में आग लगी है । आग लगने का कारण पता न चल सका है धुआं के निकलने से पड़ोसियों में दहशत का माहौल हो गया था । आज पर काबू पाने के बाद लोग शांति का माहौल कायम हो सका

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.