कानपुर नगर09जून24*बन्द पड़े मकान में आग लगने से दहशत का माहौल।
थाना पनकी के चौकी क्षेत्र पनकी मंदिर अंतर्गत महावीर हॉस्पिटल के पास एक बंद पड़े मकान में आग लगने से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया सूचना पर पहुंची फायर विकेट की गाड़ी ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया जहां लोगों से पूछताछ करने पर पता चला की एक कानपुर शहर के निवासी कटिहार परिवार का यह मकान है जो काफी अच्छे समय से बंद पड़ा था । जिसमें आग लगकर धुआं निकालने लगा जिससे आसपास रहने वाले लोगों ने धुंआ निकलने से बंद पड़े मकान में आग लगने की जानकारी हुई । सूचना पुलिस को दी गई तत्काल फायर विकेट की मौके पर गाड़ी पहुंचकर पानी डालकर कंट्रोल कर लिया गया किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई न हीं कोई नुकसान हुआ मकान के अंदर खड़ी झाड़ियां में आग लगी है । आग लगने का कारण पता न चल सका है धुआं के निकलने से पड़ोसियों में दहशत का माहौल हो गया था । आज पर काबू पाने के बाद लोग शांति का माहौल कायम हो सका
More Stories
कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ18मार्च25*ETGovernment DigiTech Award 2025
नई दिल्ली18मार्च25*दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं*