*कानपुर नगर, दिनांक 08 सितम्बर, 2023 (सू0वि0)*
कानपुर नगर08सितम्बर23*मण्डलायुक्त ने लम्पी स्किन डिजीज (LSD) बीमारी को मिशन मोड में रोकने हेतु मण्डलीय समीक्षा बैठक की।
मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सभागार में लम्पी स्किन डिजीज (LSD) बीमारी को मिशन मोड में रोकने हेतु मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जनपद के नोडल अधिकारी, संयुक्त निदेशक पशुपालन निदेशालय उ0प्र0 अमित कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त एन0बी0 सविता, अपर आयुक्त बृज किशोर, अपर निदेशक पशुपालन आर0एन0 सिंह सहित मण्डल के समस्त जनपदों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने बताया कि प्रदेश के कतिपय जनपदों में गोवशों में लम्पी स्किन डिजीज (LSD) के संक्रमण की सूचनायें प्राप्त हुयी है। यह एक विषाणु जनित रोग है। इसका प्रसार प्रभावित पशुओं से वेक्टर आदि के माध्यम से अन्य पशुओं में होता है, जो केवल गौवशों में ही होता हैl
लक्षण के रूप में इसमें तेज बुखार आता है, आंख और नाक से पानी गिरता है, पूरे शरीर में कठोर एवं चपटी गाठें बन जाती है जो कभी-कभी फूट भी जाती है, गर्भित पशुओं में गर्भपात भी हो जाता है, दुधारू गायों में दूध उत्पान में गिरावट आ जाती है, पशुओं का वजन कम हो जाता है तथा शारीरिक कमजोरी आ जाती है।
LSD प्रसार को रोकने के लिये जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है, जागरूकता के लिये जनपदों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाये, इसके साथ ही जनपदों में स्थापित कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों की प्रभावी समीक्षा भी की जायें। वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये, जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों व गोवशं आश्रय स्थलों में टीकाकरण प्राथमिकता से काराया जायें। आवश्यक्तानुसार सैम्पलिंग करायी जायें, सैम्पलिंग की रिपोर्ट आने के पश्चात गम्भीरता से कार्य किया जाये। यदि किसी पशु में संक्रमण की पुष्टि होती है तो उसको अलग स्थान पर आइसोलेट किया जाये। उक्त बिमारी के सम्बन्ध में यदि कोई सूचना प्राप्त होती है तो टीम भेजकर उसकी सैम्पलिंग करायी जायें। जनपदों में साफ-सफाई, फागिंग इत्यादि भी प्राथमिकता से कराया जायें।
——————–
More Stories
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर 25* केजरीवाल ने बिहार में मारी जोरदार एंट्री ,
कौशाम्बी29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
गन्नौर हरियाणा29सितम्बर25*किसानों के सुख दुःख में सम्मिलित होकर उनका सहयोग करना ही मेरा परम् कर्तव्य है-जोगेन्द्र नैन