कानपुर नगर08अप्रैल24*अबकी बार 400 पार सांसद अशोक कुमार ने कहा
बिल्हौर (शिवराजपुर) मिश्रिख सांसद अशोक कुमार रावत ने बिल्हौर से लेकर उत्तरीपुरा शिवराजपुर में भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने कहा की अबकी बार भाजपा 400 पार जायेगी।गांव से लेकर सहर तक हर जगह भाजपा ने विकास कर ग्रामीणों के लिए कई योजनाओं और किसानों के हित में योजना दी गई है जिससे हर तरफ भाजपा का विकास देखने को मिल रहा है
सोमवार को मिश्रिक लोकसभा सांसद अशोक कुमार रावत शिवराजपुर कस्बे के महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी मोनू तोमर के यहां पहुंचे वहा मौजूद सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओ ने सांसद को फूल मालाओं से स्वागत किया सांसद प्रतिनिधि रवि बाजपेई को मोनू तोमर रवि प्रताप फूल माला पहनाकर स्वागत किया
घिमाऊ जिला पंचायत सदस्य अवकास सिंह अंकुश नागेंद्र सिंह (बोझा) मोनू तोमर रवि प्रताप कपिल तिवारी पुच्चा तिवारी (टकटौली प्रधान) नीरज मिश्रा मानू अवस्थी देवेंद्र शुक्ला शिवा अग्रवाल देवकीनंदन मिश्रा अंकित तिवारी विभु तिवारी आदि के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*