कानपुर नगर07फरवरी*कौशल विकास मिशन अंतर्गत आयोजित किए जाएंगे रोजगार मेले।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि मिशन निदेशक, उ०प्र० कौशल विकास मिशन, लखनऊ कार्यालय के पत्र संख्या-3904 / यूपीएसडीएम/डीडीयू -जीकेवाई / रोज0मे0/2024 लखनऊ दिनांक 30 जनवरी, 2024 के अनुसार माह फरवरी 2024 में द्वितीय चरण में जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में रोजगार मेला का आयोजन उ०प्र० कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में किया जाना है, जिसके अंतर्गत विकास खण्ड विधनू में दिनाँक 09 फरवरी 2024 को इंडियन प्रा०आई०टी०आई० मझावन रमईपुर, विकास खण्ड घाटमपुर में 10 फरवरी 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान घाटमपुर, विकास खण्ड चौबेपुर में 12 फरवरी 2024 लोहिया काप टेक्निकल ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च सेंटर चौबेपुर, विकास खण्ड सरसौल में 13 फरवरी 2024 को महाराजपुर आई०टी०आई० सरसौल, विकास खण्ड ककवन में
14 फरवरी 2024 को विकास खण्ड परिसर ककवन, विकास खण्ड शिवराजपुर में 15 फरवरी 2024 को राम सहाय इंण्टर कालेज शिवराजपुर, विकास खण्ड पतारा में 16 फरवरी 2024 को श्रीराम डिग्री कालेज नंदना पतरसा पतारा घाटमपुर, विकास खण्ड कल्यानपुर में 19 फरवरी 2024 को यदूपति सिंघानिया सेंटर फार वोकेशनल स्किल डेवलपमेंट कमलानगर, विकास खण्ड बिल्हौर में 20 फरवरी 2024 को डा० गोविन्द प्रसाद रानी देवी प्रा०आई०टी०आई० अरौल बिल्हौर, विकास खण्ड भीतरगांव में 21 फरवरी 2024 को कपूर आई०टी०आई० गंभीरपुर साड़ भीतर गांव रोड, में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त रोजगार मेलों का आयोजन कराने हेतु संबन्धित विभाग / संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि उक्त रोजगार मेलों में अपेक्षित सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):