कानपुर नगर06अप्रैल25*रामनवमी के उपलक्ष्य पर देवी स्वरूप 09 महिलाओं को वरासत के लाइसेंस वितरित किये गए हैं,
मा0 मुख्यमंत्री जी की नारी सुरक्षा की नीति के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट सभागार में रामनवमी के उपलक्ष्य पर देवी स्वरूप 09 महिलाओं को वरासत के लाइसेंस वितरित किये गए हैं, मुख्यमंत्री जी भी चाहते हैं कि नारी सुरक्षा व नारी सम्मान को बढ़ावा मिले । आज उनके परिवारजनों को ही लाइसेंस वरासत में मिले है, जिनमें 8 महिलाओं के पति की मृत्यु उपरांत लाइसेंस मिलना है, जिसमे एक में उनके ससुर ने उनको दिया है. इसका उद्देश्य यही है कि रामनवमी का पावन पर्व है नारी सुरक्षा की भावना से इन महिलाओं के पतियों व उनके अपनों को स्मृतियां जुड़ी हुईं थीं उनकी स्म्रतियों और भाव को ध्यान में रखते हुए मैने यह निर्णय लिया कि उनको वरासत का लाइसेन्स दिया जाए. उनसे अपेक्षा की गई है कि वे इसका सावधानी से उपयोग करेंगी अनावशयक दुरुपयोग न हो।
आज रामनवमी के अवसर पर लाइसेंन देकर महिलाओं को सम्मानित किया गया है और उन्हें बिना किसी असुविधा के लाइसेंस प्रदान किया गया है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*