कानपुर नगर05सितम्बर24*पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा रेलवे लाइन पर हुई दुर्घटना का निरीक्षण किया गया।
कानपुर नगर से शिल्पिता चक्रवर्ती की रिपोर्ट यूपीआजतक
पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा थाना पनकी क्षेत्रान्तर्गत कानपुर झाँसी रेलवे लाइन में ट्रक गिर जाने पर हुई दुर्घटना में घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।*
आज दिनांक 05/09/2024 को समय करीब 19:00 बजे NH2 पर गुजैनी पुल से ट्रक नं- UP78AN5653 कानपुर-झाँसी रेलवे लाइन के ऊपर गिर गया था। जिस कारण ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। उक्त घटना में ट्रक चालक राम किशोर पुत्र मंगू लाल निवासी ग्राम रहमतपुर कानपुर नगर उम्र लगभग 50 वर्ष, की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर राहत कार्य की समीक्षा की गई तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम