बिग ब्रेकिंग
कानपुर नगर04अक्टूबर23**एडिशनल डीसीपी पूर्वी की टीम द्वारा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़।
कानपुर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक।
गोपनीय सूचना पर होटल रॉयल गैलेक्सी, थाना फीलखाना, में जिस्म फरोशी की सूचना मिलने के बाद पूर्वी टीम द्वारा छापेमारी की गई। उक्त छापेमारी में पता चला की उक्त होटल/लॉज के 7-8 कमरे हैं। इसके अलावा दो अन्य कमरे अलग हट कर बने हुए हैं। जिस्म फरोशी के लिए लाई गई लड़किया इन्ही दो कमरों में रखी जाती थीं। छापेमारी में 3 लड़कियां, दो लोग सौदा कराने वाले, एक कर्मचारी, एक ग्राहक मिले हैं।
*पूछताछ का विवरण*
उक्त होटल आशू गुप्ता नाम के व्यक्ति का है जिससे किराए पर लेकर समरजीत नाम का व्यक्ति इसे चलाता था। दयाशंकर तिवारी एवं पूजा दुबे इसमें दलाल का काम करते थे एवं इनके माध्यम से ही ग्राहक यहां आते थे। प्रत्येक ग्राहक से 600rs लिए जाते थे जो सभी के बीच बांटे जाते थे।
लड़किया कानपुर एवं आस पास के ही जिलों से हैं जिनकी अलग अलग मजबूरी का फायदा उठाकर बहला फुसलाकर इस धंधे में लाया गया था।
लड़कियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन या अन्य सार्वजनिक स्थान पर कोई लड़का उनसे बात करना शुरू करता था एवं उनकी मजबूरी जानकर उन्हे इस होटल एवम धंधे के बारे में बताता था। इस लड़के की पहचान के बारे इन लड़कियों को पता नही है। इसकी जानकारी की जा रही है।
इस होटल के लाइसेंस के संबंध में जानकारी की जाएगी एवं इसे सीज कराने के लिए कार्यवाही होगी।
*बरामदगी*
🔺भारी मात्रा में उपयोग किए हुए कंडोम एवम कंडोम के पैकेट
🔺2400 रुपए नगद (अन्य पैसा पेटीएम के माध्यम से भुगतान किया गया है जिसकी जानकारी की जा रहीं है)
🔺9 मोबाइल फोन
*गिरफ्तारी*
🔺दयाशंकर तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी, निवासी शुक्लागंज
🔺पूजा दुबे पत्नी गौरव दुबे, निवासी किदवईनगर
🔺अश्विनी गुप्ता उर्फ आशू
🔺जितेंद्र कुमार
🔺राम किशन गौतम
*फरार अभियुक्त*
🔺 समरजीत
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।