कानपुर नगर01सितम्बर23*प्रभारी निरीक्षक पनकी को नन्ही परी ने बांधी राखी,सुरक्षा का लिया संकल्प*
नन्ही परी आराध्या शुक्ला ने पनकी पुलिस स्टेशन में आकर पनकी प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की वहीं प्रभारी निरीक्षक ने बेटी के हाथों राखी बंधवा कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेकर उपहार भेंट किया।
*कानपुर महानगर:* भाई बहन के अटूट प्रेम व विश्वास के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर एक नन्ही परी द्वारा प्रभारी निरीक्षक पनकी को रक्षाबंधन के अवसर पर उन्हें राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का दायित्व निभाने का वचन लिया। वह नन्ही परी हेवन पब्लिक स्कूल सुंदर नगर पनकी की छठवीं की छात्रा आराध्या शुक्ला ने पनकी क्षेत्र की सुरक्षा व शांति व्यवस्था में 24 घंटा तत्पर पुलिस कर्मियों को राखी बांधी पनकी थाने के प्रभारी निरीक्षक के हाथों में नन्ही परी ने राखी सूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना की प्रभारी निरीक्षक पनकी ने कहा आज नन्ही परी ने कलाई पर राखी बांधकर उनके बहन होने का दायित्व निर्वाहन किया है। पनकी पड़ाव निवासी समाजसेवी सोनू शुक्ला ने बताया कि मेरी बिटिया आराध्या शुक्ला ने इस बार पुलिस की कलाई में राखी बांधकर मानने को कहा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने का पुलिस का विशेष योगदान रहता है। त्योहारों को सकुशल संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी रहती है । इस जिम्मेदारी को निर्वाहन करने में वह अपने परिवार और घर से दूर ही रहते हैं। रक्षाबंधन पर्व पर पुलिस के जवान के घर न जाने से उनकी कलाई सुनी ही रहती है। लेकिन बेटी ने राखी बांधकर उनकी बहन का मौके पर न होने का एहसास खत्म कर दिया है । प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाला यह त्यौहार भाई बहन के रिश्ते को अटूट मजबूती मिलती है जी जिस कारण समाज में पाने वाली बुराइयों को खत्म करने में विशेष सहयोग भी रहता है की प्रत्येक परिवार की बेटी दूसरे घर की बहू बनकर जाती है जिस कारण समाज में पंक्ति बुराइयों को खत्म करने में विशेष भूमिका रहती है और इस रिश्ते को कलंकित करने वाले लोगों पर अंकुश भी लगाया जा सकता है। प्रभारी निरीक्षक ने नन्ही परी को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें निरंतर अच्छी शिक्षा लेकर आगे बढ़ते रहने की बधाई दी गई । इस पहल को पनकी पुलिस के साथ मौजूद आम नागरिकों ने सराहना की साथ ही कहा कि बच्चों में मित्र पुलिस की भावना जागृत होने से केंद्र द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को धरातल में लाने को और बल मिलेगा। इस मौके पर थाना पनकी का कार्यालय स्टाफ व पुलिस बल मौजूद रहा।
More Stories
लखनऊ05फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।