कानपुर नगर01जनवरी25*राष्ट्रीय साहित्य चेतना मंच द्वारा आयोजित किया गया कवि सम्मेलन
नए वर्ष 2025 के शुभारंभ पर राष्ट्रीय साहित्य चेतना मंच के तत्वाधान में ग्राम बैडी अलीपुर बिल्हौर में कवि सिद्ध शंकर मिश्र के संयोजन में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ कवि कुमार विवेक की सरस्वती वंदना से हुआ l कवि प्रांजुल मिश्र ने गुरु गोविंद सिंह के बड़े साहिबजादे अजीत सिंह, और जुझार सिंह के बलिदान की पंक्तियों को सुनाया व चीन को संदेश देते हुए कहा “एक इंच भी गर इधर बढ़े तो मुश्किल में तेरा जीना होगा,
क्योंकि अब सीमाओं पर नेहरू नहीं 56 इंची सीना होगा ” श्रोताओं को रोमांचित किया, और कवयित्री पूनम पांडेय ने श्रृंगार की पंक्तियां सुना कर वाहवाही लूटी, शायर हुसैन कादरी साहब ने उर्दू की गजलें सुनाकर लोगों को मोहित किया, कवि अरविन्द बाजपेई जी ने वीर बालकों फतेह सिंह और जोरावर सिंह के बलिदान की पंक्तियां सुनाकर श्रोताओं को भावुक कर दिया, कवि कुमार विवेक जी ने अपनी पंक्तियों से और संचालन से समां बांधा, तो कार्यक्रम के आयोजक कवि सिद्ध शंकर मिश्र ने गांव और मिट्टी की खुशबू की गजलें सुनाई और
नजर बेटी की रखते हो तो सरला क्या सलमा क्या,
मेरे हिंदुस्तान का रंग पूछो उन जवानों से,
चढ़े जब रंग केसरिया तो हिन्दू क्या मुसलमा क्या,
सुनाकर हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि गुरुप्रकाश तिवारी “सरस ” जी ने की l इस अवसर पर अभिषेक पांडेय, प्रमोद दुबे, विवेक द्विवेदी, पुष्कर शुक्ला मिश्रा, केशव मिश्रा और सैकड़ों श्रोता उपस्थित रहे l
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*