कानपुर नगर 30/11/25*निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी व स0 अ0 मानपुर सम्मानित
निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शिवराजपुर के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ खंड शिक्षा अधिकारी श्री कृपा शंकर और सुपरवाइजर श्री आलोक श्रीवास्तव *(स0अ0 प्राथमिक विद्यालय मानपुर)* को आज सम्मानित किया गया।
SIR *(Special Summary Revision)* के अंतर्गत बेहतरीन कार्य को देखते हुए आज अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम श्री भगत सिंह ने दोनों लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह उत्कृष्ट कार्य 215 किदवईनगर नगर विधानसभा कानपुर क्षेत्र में संचालित निर्वाचन गतिविधियों के दौरान किया गया था।
इस अवसर पर श्री भगत सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सफल और पारदर्शी बनाने में टीमवर्क और तत्परता बेहद महत्वपूर्ण है, और शिवराजपुर टीम ने उदाहरण प्रस्तुत किया है।
सम्मान प्राप्त करने पर दोनों लोगों ने आभार व्यक्त किया और आगे भी इसी निष्ठा से कार्य करते रहने की बात कही।

More Stories
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*
नई दिल्ली 02 सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें