कानपुर नगर 07जून25*जिलाधिकारी ने दी बकरीद की मुबारकबाद, ईदगाह के अंदर ही अदा की गई नमाज
कानपुर नगर, 7 जून 2025।
आज पूरे कानपुर महानगर में बकरीद (ईद-उल-जुहा) का पर्व शांति एवं उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपदवासियों को बकरीद (ईद – उज – जुहा)
की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि कानपुर की बेनाझाबर स्थित मरकज़ी ईदगाह में प्रातः 7:30 बजे बकरीद की नमाज़ शांतिपूर्वक अदा की गई। उन्होंने कहा कि शासन की नीति के अनुसार यह सुनिश्चित किया गया था कि बकरीद की नमाज़ सड़कों पर न होकर केवल ईदगाहों के भीतर ही अदा की जाए।
प्रशासन, पुलिस विभाग एवं शहर के धर्मगुरुओं के बीच समन्वय और संवाद के सकारात्मक परिणामस्वरूप सभी समुदायों ने इस नीति का सम्मानपूर्वक पालन किया। जनपद की समस्त ईदगाहों में नमाज़ शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई।
More Stories
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*