November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर १९/११/२५*70 वर्षीय बुजुर्ग को सड़क पार कराते हुए TSE क्लामुद्दीन ने पेश की मिसाल,,खाकी की संवेदनशील छवि हुई उजागर*

कानपुर नगर १९/११/२५*70 वर्षीय बुजुर्ग को सड़क पार कराते हुए TSE क्लामुद्दीन ने पेश की मिसाल,,खाकी की संवेदनशील छवि हुई उजागर*

*Breaking News kanpur

 कानपुर नगर १९/११/२५*70 वर्षीय बुजुर्ग को सड़क पार कराते हुए TSE क्लामुद्दीन ने पेश की मिसाल,,खाकी की संवेदनशील छवि हुई उजागर*

*शहर के घंटाघर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के टीएसई क्लामुद्दीन ने इंसानियत की एक अनोखी मिसाल पेश की। तेज़ ट्रैफिक के बीच सड़क पार करने में दिक्कत झेल रही करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को देखकर उन्होंने तुरंत सहायता की पहल की और स्वयं हाथ पकड़कर उन्हें सुरक्षित रूप से सड़क पार कराई*।

*भीड़भाड़ और दबाव वाले चौराहे पर पुलिसकर्मी की यह संवेदनशीलता देखकर आसपास मौजूद लोग भी प्रभावित हुए। अक्सर कठोर छवि से जोड़ा जाने वाला ट्रैफिक पुलिस का चेहरा इस घटना में एकदम अलग दिखाई दिया.संवेदनशील, मानवीय और जनता के लिए उपलब्ध*।

*स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रदेश भर में ट्रैफिक पुलिस का यही व्यवहार अपनाया जाए तो न सिर्फ़ जाम से निजात मिलेगी, बल्कि मित्र पुलिस की अवधारणा को भी नई मजबूती मिलेगी*।

*कानपुर सहित पूरे प्रदेश में ऐसी पहलें पुलिस–जन सहयोग की मजबूत मिसाल बन सकती हैं*।

Taza Khabar