कानपुर देहात7मार्च25*आवारा मवेशी को बचाने में अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरा लोडर, चालक ने कूदकर बचाई जान।*
*संदलपुर।सिकंदरा झींझक मार्ग स्थित बालाजी महाविद्यालय के पास आवारा मवेशी को बचाने में अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरा लोडर, चालक ने कूदकर बचाई जान।*
शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे रंधीरपुर निवासी चालक राहुल लोडर लेकर रूरा जा रहा था। जैसे ही वह सिकंदरा झींझक मार्ग के बालाजी महाविद्यालय के पास पहुंचा तो अचानक सामने आवारा मवेशी आ गया।जिसे बचाने में गाड़ी नियंत्रित हो गई और खड्ड में जा गिरी गाड़ी खड्ड में गिरने से पहले ही चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल इस दुर्घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*