कानपुर देहात28मई24*शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप मुकदमा दर्ज।
रूरा:मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने महिला अपने चचेरे देवर के ऊपर शादी का झांसा देकर पांच वर्ष तक दुष्कर्म करने के आरोप लगा मुकदमा पंजीकृत कराया है।
एक गांव निवासी महिला निशी देवी ने बताया की सात वर्ष पूर्व उसका पति उसको छोड़कर चला गया था।जिसके बाद उसके गांव के ही चचेरे देवर राजू ने पीड़ित महिला से शादी का झांसा देकर कर दुष्कर्म करना शुरू कर दिया जब उस महिला ने शादी करने को कहा तो उसने शादी करने से मना कर दिया जिसकी तहरीर थाना रूरा में दी है।थाना प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात
More Stories
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….
प्रयागराज08अगस्त25*राजस्व निरीक्षक ने मांगा दस दिन का समय:कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता दोबारा मुख्यमंत्री आवास पर देगी धरना*
उत्तराखंड08अगस्त25* मे क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हेतु चुनाव कार्यक्रम हुआ