कानपुर देहात27मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
शिक्षक की विचारधारा शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया में होती है महत्वपूर्ण*
*छात्रों को बेहतर ढंग से शिक्षित करने में विचारधारा का होता है महत्वपूर्ण योगदान*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात। आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न किसी पक्ष में खड़ा कर दिया जाता है। ऐसे समय में एक शिक्षक की भूमिका केवल ज्ञान का प्रसार करने तक सीमित नहीं रह जाती बल्कि वह समाज के उस संवेदनशील सेतु का काम करता है जो छात्र को मूल्यबोध, विवेक और संतुलन की दिशा में ले जाता है लेकिन जब खुद शिक्षक की विचारधारा को संदेह की दृष्टि से देखा जाने लगे या जब उससे यह अपेक्षा की जाए कि वह अपने निजी विचारों को या तो छुपा ले या किसी खास विचार के साथ कदम मिलाए, तो यह केवल उसकी स्वतंत्रता पर हमला नहीं बल्कि शिक्षा की आत्मा पर प्रहार होता है। एक शिक्षक की विचारधारा उसकी आंतरिक समझ, अनुभव और सामाजिक सरोकारों से उपजती है। यह जरूरी नहीं कि वह विचारधारा छात्रों पर थोपे लेकिन यह भी उचित नहीं कि वह अपने विचारों को जीने के अधिकार से वंचित कर दिया जाए। शिक्षक का मूल्य इस बात में नहीं है कि वह किस विचारधारा से जुड़ा है बल्कि इस बात में है कि वह छात्रों को समाज के शाश्वत मूल्यों जैसे सत्य, करुणा, न्याय, सहिष्णुता और प्रश्न पूछने की स्वतंत्रता से कैसे जोड़ता है। यदि किसी शिक्षक की विचारधारा उसके शिक्षण में पूर्वाग्रह, कट्टरता या एकपक्षीय दृष्टिकोण लाती है तो वह छात्रों के विवेक का हनन करती है लेकिन यदि वही विचारधारा शिक्षक को अधिक मानवीय, संवेदनशील और विवेकशील बनाती है तो वह शिक्षण को सजीव बनाती है। समाज को यह समझना होगा कि शिक्षक कोई विचारशून्य रोबोट नहीं होता और न ही वह समाज की राजनीतिक लड़ाइयों का मोहरा है। उसकी भूमिका उस संतुलनकारी शक्ति की है जो छात्रों को सोचने, समझने और आत्मनिर्भर निर्णय लेने योग्य बनाती है। अतः यह समय की मांग है कि शिक्षक को उसकी निजी विचारधारा के साथ जीने और शिक्षण करने की स्वतंत्रता दी जाए, जब तक वह छात्रों में स्वतंत्र सोच, प्रश्नवृत्ति और मूल्यों के प्रति निष्ठा विकसित कर रहा है। शिक्षक की विचारधारा ही शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
[5/27, 7:12 AM] +91 96283 30454: *बेसिक शिक्षा विभाग को मिलेगी नई रफ्तार, सीएम बोले स्कूलों में ठीक करें शिक्षक-छात्र अनुपात*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों एवं अतिरिक्त डॉरमेट्री का लोकार्पण किया। 43 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों एवं 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास किया। साथ ही ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी क्रय हेतु प्रति छात्र-छात्रा 1200 रुपये बच्चों के माता-पिता या अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। सीएम योगी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद से अपेक्षा है कि हर विद्यालय में शिक्षक जरूर हो, शिक्षक-छात्र अनुपात और बेहतर करें। शिक्षक होंगे तभी छात्र संख्या भी बढ़ेगी। शिक्षकों से अपील की है कि उनका काम बच्चों का भविष्य संवारने का है। वह इसको और बेहतर तरीके से करें। बच्चे बड़े होकर जहां भी जाएंगे शिक्षक को याद करेंगे। शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। सीएम ने आगे कहा कि जिन स्कूलों में बच्चे कम हैं और शिक्षक ज्यादा हैं। वहीं ज्यादा बच्चे वाले स्कूल में शिक्षक कम हैं। ऐसे स्कूलों में शिक्षक और छात्र अनुपात देखें और ठीक करें ताकि हर क्लास और विषय के शिक्षक उपलब्ध हों। पहले चरण में सुधार करेंगे तो विरोध होगा ही लेकिन जब उसका बेहतर परिणाम आएगा तो विरोध करने वालों के मुंह बंद हो जाएंगे। सीएम योगी ने बेसिक शिक्षा परिषद से अपील की है कि बीएड और एमएड के छात्रों को भी निपुण आकलन से जोड़ें। उनके लिए एक सप्ताह का विशेष कार्यक्रम तय किया जाए। इससे उनकी ट्रेनिंग भी होगी। वह स्कूलों में हुए बदलाव को महसूस भी करेंगे। इसके लिए उनको एक प्रोफार्मा भी दें।
एक छत के नीचे होगी प्री-प्राइमरी से 12वीं तक की पढ़ाई-
43 सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय का शिलान्यास का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि अभी हर जिले में दो-दो विद्यालय दिए गए हैं। जहां 25 करोड़ की लागत अटल आवासीय विद्यालयों की तर्ज पर मॉडल के रूप में चलाया जाएगा। वहां प्री प्राइमरी से 12वीं तक की पढ़ाई एक छत के नीचे होगी। आगे चलकर हर विधानसभा में एक-एक सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय दिए जाएंगे।
[5/27, 7:12 AM] +91 96283 30454: *रनिया पुलिस ने महिला संबंधी अपराध में वांछित एक आरोपी को किया गिरफ्तार*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात …थाना रनियां पुलिस टीम ने अपह्रता को बरामद करते हुए वांछित एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तथाना रनियां पर पंजीकृत मु0अ0सं0 088/2025 धारा 137(2)/87/61(2) BNS में वांछित था….
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेंज, कानपुर, हरीश चन्दर के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविन्द मिश्र के कुशल निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना रनियां जनपद कानपुर देहात में वादिनी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना रनियां पर दिनांक 18.05.2025 को मु0अ0सं0 088/2025 धारा 137(2)/87/61(2) BNS बनाम 05 नफर अभियुक्तगण के पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त मुकदमा में थाना रनियां पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 26.05.2025 समय 12.30 बजे 01 नफर वांछित अभियुक्त सुनील यादव पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम गोधनपुरवा थाना रनियां जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी रनिया मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। अपह्रता को सकुशल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा चुका है। उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मेंउ0नि0 देवेन्द्र कुमार ,हे0का0 राजबहादुर सिंह शामिल रहे….
[5/27, 7:12 AM] +91 96283 30454: *आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में वांछित एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात… थाना मूसानगर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आत्महत्या के लिये उकसाने की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में प्रकाश में आये 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तथाना मूसानगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-122/2024 धारा 108 बीएनएस में प्रकाश में आने के बाद वांछित था…..
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, हरीश चन्दर के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अरविन्द मिश्र के कुशल निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वादी दिनेश कुमार पुत्र श्री राजेश साहू निवासी वार्ड नं 09 कस्बा व थाना मूसानगर कानपुर देहात द्वारा दिनांक 31.12.2024 को दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना मूसानगर पर मु0अ0सं0 122/2024 धारा 108 बीएनएस पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में थाना मूसानगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 26.05.2025 को मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त शैलेन्द्र निषाद उम्र करीब 21 वर्ष पुत्र रामशंकर निषाद निवासी असवारमऊ थाना सजेती जनपद कानपुर नगर को थाना मूसानगर क्षेत्रान्तर्गत बालाजी ट्रेडर्स गजनेर रोड के पास से समय 8.20 बजे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में. उ0नि0 श्री कुलदीप सिंह, का0 877 सत्यवीर ,का0 642 गोविन्द शामिल रहे….
[5/27, 7:12 AM] +91 96283 30454: *मा0 प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा, दिये निर्देश*
*अभियान चलाकर प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों, सार्वजनिक भवनों में करायी जायें साफ-सफाई।*
*जनसुनवाई, तहसील व थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में करें संतुष्टिपरक निस्तारण।*
*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*
कानपुर देहात
मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री, डा0 संजय कुमार निषाद जी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की उपस्थिति में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की गयी। बैठक में मंत्री जी द्वारा सर्वप्रथम गत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग को उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेकर निस्तारण निर्धारित समय सीमा में करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि शिकायतों से सम्बन्धित पंजिकायें प्रत्येक सब स्टेशनों पर उपलब्ध हैं, जिसमें नियमित रूप से शिकायतों का अंकन कर निर्धारित समयावधि में निस्तारण कराया जाता है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी विभागीय योजनाओं के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में सूचनायें नियमित रूप से प्रसारित की जा रहीं हैं। उन्होंने कृषि विभाग को विभागान्तर्गत संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने, सभी केन्द्रों पर खाद व बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा संचालित योजनाओं से पात्र किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने तथा समय-समय पर चिकित्सकों की टीम गांव में भेजकर स्थानीय स्तर पर कैम्प के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, अभियान चलाकर मेडिकल स्टोरों की जांच कराने के निर्देश दिये। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों, प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों, सार्वजनिक भवनों व ग्रामों में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मत्स्य विभाग व एलडीएम को अधिक से अधिक मत्स्य लाभार्थियों का क्रेडिट कार्ड बनाने व मत्स्य विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रीष्मावकाश के मध्य समस्त प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित शौचालयों व पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मंत्री जी ने कहा कि निर्माण कार्यो को समयान्तर्गत पूरा किया जाये। कार्यो में मानक, गुणवत्ता का पालन किया जाये। उन्होंने टॉस्क फोर्स बनाकर परियोजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण कराने के भी निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप कानून व्यवस्था स्थापित की जाये। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई, तहसील व थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये तथा आवश्यकतानुसार टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण कराये जाने के भी निर्देश दिये।
अंत में मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए विकास कार्यों को कराया जाए, अधिकारी नियमानुसार कार्य करें, पात्र को योजनाओं से जोड़े तथा सरकार द्वारा चलायीं जा रहीं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाये। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है अधिकारी इसमें अपना सहयोग दें। जिलाधिकारी ने कहा कि मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का समयान्तर्गत सभी अधिकारी अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य, सीएमओ डा0 एके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी एके द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[5/27, 7:12 AM] +91 96283 30454: *सोमवार को “पायलट डे” प्रोग्राम प्रबंधक ने सभी पायलटो को दी शुभकामनाएं*
*इस मौके पर प्रोग्राम प्रबंधक सुनील कुमार ने सभी पायलटो को अपने पद के कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने तथा नशीले पदार्थों का सेवन न करने, यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने, पीड़ित की मदद के लिए हर समय तैयार रहने की दिलाई शपथ*
*उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रोग्राम प्रबंधक सुनील कुमार के अलावा इमरजेंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव अभिषेक तिवारी ,राज गौतम, ऑडिटर मोहम्मद शोएब आदि रहे मौजूद*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुरदेहात,,,, जनपद के 108 102 एंबुलेंस सेवा के कार्यालय पर सोमवार को पायलट डे के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन करके उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम प्रबंधक सुनील कुमार ने एंबुलेंस सेवा के पायलटो को अपने पद के कर्तव्यों के प्रति पूरी ईमानदारी से काम करने एवं नशीले पदार्थों का सेवन न करने, तथा पीड़ित की सेवा लिए हर समय तैयार रहनेकी शपथ दिलाते हुए एंबुलेंस के पायलटो को पायलट डे की शुभकामनाएं दी,,, मालूम हो कि प्रतिवर्ष 26 मई को पायलट डे मनाया जाता है इसी क्रम में सोमवार को दोपहर बाद मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात के परिसर में बने हुए 108 102 एंबुलेंस सेवा के कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,, इस कार्यक्रम में उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के जिला प्रोग्राम प्रबंधक सुनील कुमार ने अपने संबोधन में एंबुलेंस सेवा के पायलटो को पायलट डे की शुभकामनाएं देते हुए सभी पायलटो को अपने पद के कर्तव्यों के प्रति सजग रहने, किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन न करने, पीड़ित की सेवा के लिए हर समय तैयार रहने, एवं यातायात तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करने की शपथ दिलाई,,,, तत्पश्चात प्रोग्राम प्रबंधक ने सभी पायलटो को स्वल्पाहार कराया,,, इस मौके पर प्रमुख रूप से इमरजेंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव अभिषेक त्रिपाठी, एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम, ऑडिटर मोहम्मद शोएब के अलावा उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के सभी पायलट मौजूद रहे,,,,
[5/27, 7:12 AM] +91 96283 30454: *गरीब, पिछड़े और वंचित समूह के बच्चों को पढ़ाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ रहे हैं परिषदीय शिक्षक : डॉ संजय निषाद*
*बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ, लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में बोले प्रभारी मंत्री*
*निपुण विद्यालय के 5 शिक्षक, समर कैंप में अच्छा करने वाले 2 शिक्षक हुए सम्मानित*
*पांच विद्यालय के शिक्षकों को दिया गया शासन द्वारा प्रदत्त टैबलेट*
*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*
कानपुर देहात 26 मई 2025
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर-कमलों से लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण/शिलान्यास/शुभारंभ के अवसर पर जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में सजीव प्रसारण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मा0 मंत्री/प्रभारी मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार डा0 संजय कुमार निषाद, विशिष्ट अतिथि मा0 सांसद अकबरपुर देवेन्द्र सिंह भोले एवं जिलाधिकारी आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं, उनके माता-पिता उनकी शिक्षा को लेकर इतने सजग नहीं होते जितने की कॉन्वेंट विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता जागरूक रहते हैं। ऐसे गरीब, वंचित और पिछड़े परिवार के छात्रों को बिना किसी दंड और भय के शिक्षित करते हुए राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ना और समाज उपयोगी नागरिक पैदा करना सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा ही संभव है। यह विचार बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई योजनाओं के लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जा रहे लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभारंभ के लाइव प्रसारण के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 प्रभारी मंत्री डॉ0 संजय निषाद ने कहीं। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज लखनऊ से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक जनपद में खोले जा रहे मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय और उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। साथ ही प्रदेश की सभी बीआरसी व चयनित विद्यालयों में स्थापित डिजिटल कक्षाओं का भी उद्घाटन किया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद और बीआरसी स्तर पर कराया गया। जनपद स्तर पर भी मा0 प्रभारी मंत्री, मा0 सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में लाइव प्रसारण देखा गया, तत्पश्चात जनपद के घोषित 677 विद्यालयों में से पांच निपुण विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय रूरा, ज्योतिष, नटपुरवा, गौरियापुर, ठकुरनगढ़ेवा के शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समर कैंप में अच्छा कार्य करने वाले दो शिक्षकों लता अग्निहोत्री और श्वेता देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पांच विद्यालयों उच्च प्राथमिक मुखलिसपुर, नरिहा, सरियापुर, बीबापुर और सरौटा के शिक्षकों को शासन द्वारा प्रदत्त टैबलेट प्रदान किए गए। इस दौरान उपस्थित मा0 सांसद भोले सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा में वर्तमान सरकार के प्रयासों से आमूल चूल परिवर्तन दिखाई दे रहा है। विद्यालय पहले से ज्यादा सुसज्जित और कक्षाएं डिजिटल हो गई है। इस दौरान जिलाधिकारी आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा, चेयरमैन अकबरपुर प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह गुड्डन, एसआरजी अनंत त्रिवेदी समेत शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
[5/27, 7:12 AM] +91 96283 30454: *माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय का किया गया शिलान्यास*
*मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की करेगा शुरुआतः डा0 संजय कुमार निषाद*
*प्रदेश सरकार ‘सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा’ के संकल्प को लेकर प्रतिबद्धः मा0 सांसद*
*छात्र-छात्रा ले सकेंगे अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ।*
*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*
कानपुर देहात
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर-कमलों से लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण/शिलान्यास/शुभारंभ प्रदेश स्तर पर लोक भवन लखनऊ में किया गया। इसीक्रम में जनपद कानपुर देहात में मा0 मंत्री/प्रभारी मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार डा0 संजय कुमार निषाद, मा0 सांसद अकबरपुर देवेन्द्र सिंह भोले द्वारा जिलाधिकारी आलोक सिंह की उपस्थिति में नगर पंचायत अकबरपुर अन्तर्गत शुक्ल तालाब के समीप मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय का विधिवत शिलान्यास/भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, तकनीक-संपन्न और समावेशी शिक्षा उपलब्ध कराना है। यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करेगा, जिसको इसी वर्ष 2025 में स्वीकृत किया गया है, जिसकी स्वीकृत लागत 2326.94 लाख की है तथा अनुबन्धित लागत 1781.02 लाख है। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय मई 2027 तक पूर्ण किया जाना है, जिसको उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉर्पारेशन लिमिटेड द्वारा निर्माण इकाई 10 कानपुर द्वारा बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विद्यालय में कक्षा 01 से 12 तक के छात्र-छात्रायें स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान एवं गणित प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, बालक-बालिकाओं के लिए पृथक शौचालय, शुद्ध पेयजल, खेलकूद की सुविधाएं तथा कंप्यूटर लैब जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ लेंगे। यह विद्यालय क्षेत्रीय छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नए द्वार खोलेगा। माननीय सांसद जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ‘सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा’ के संकल्प को लेकर प्रतिबद्ध है और यह शिलान्यास उसी दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने स्थानीय लोगों से विद्यालय के निर्माण और संचालन में सक्रिय सहयोग की अपील की। इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी आलोक सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, तहसीलदार अकबरपुर, कार्यदायी संस्था के अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….
प्रयागराज08अगस्त25*राजस्व निरीक्षक ने मांगा दस दिन का समय:कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता दोबारा मुख्यमंत्री आवास पर देगी धरना*
उत्तराखंड08अगस्त25* मे क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हेतु चुनाव कार्यक्रम हुआ