कानपुर देहात27जून 24* राजपुर कस्बा वासियों का हंगामा: बिजली और पानी की समस्या पर प्रदर्शन, मुगल मार्ग बंद*
कानपुर देहात: बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे राजपुर कस्बा वासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों महिलाएं और पुरुषों ने मिलकर मुगल मार्ग को बंद कर दिया और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने एसबीआई बैंक के सामने रोड जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से कस्बे में बिजली और पानी की समस्या बनी हुई है। गर्मी के मौसम में जहां लोगों को राहत की जरूरत है, वहीं बिजली और पानी की कमी ने उनकी जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को इस समस्या की जानकारी दी, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने