कानपुर देहात25सितंबर24*जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक दिवसीय कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा श्री कृष्ण औद्योगिक इंटर मोहम्मदपुर, कानपुर देहात, आदर्श किसान इंटर कॉलेज हॉसेमऊ, कानपुर देहात तथा श्री रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कालेज पुखरायाँ, कानपुर देहात में एक दिवसीय कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में काउन्सलर एयर फोर्स, चकेरी के वॉरेंट ऑफिसर अशोक कुमार यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को अग्निपथ योजना, के तहत भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु के में भर्ती से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर श्री कृष्ण औ० इण्टर कालेज मोहम्मदपुर, कानपुर देहात, के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह, आदर्श किसान इण्टर कालेज हॉसेमऊ, कानपुर के प्रधानाचार्य इन्द्र भूषण सिंह एवं श्री रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कालेज पुखरायाँ, कानपुर देहात के प्रधानाचार्य अखिलेश दिवेद्वी एवं कालेज के समस्त स्टाफ तथा सेवायाजन कार्यालय के स्टाफ रामकिशोर उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*
अयोध्या9जुलाई25*अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन की छत से टपक रहा है पानी, करोड़ों का सवाल!
झाँसी9जुलाई25*विदेशी सरजमीं से देश के लिए सोने का तमग़ा हासिल कर अपने गृह नगर झांसी पहुंची इमरोज़