[6/23, 21:09] Rishabh Porwal Jhinjhak: ।।मुख्य चिकित्साधिकारी कानपुर देहात को झींझक सीएचसी में दो डाक्टर मिले गैरहाजिर।।
रिपोर्टर: ऋषभ पोरवाल
झींझक:—सीएचसी झींझक में गुरुवार दोपहर निरीक्षण को पहुंचे सीएमओ डा. एके सिंह को महिला डाक्टर सुनीता गुप्ता गैरहाजिर मिलीं। डा. गौरव पॉल करीब तीन महीने से अनुपस्थित मिले। अग्निशमन यंत्र के साथ ही पूरे परिसर को देखा जहां गंदगी मिली।
उन्होंने इमरजेंसी वार्ड के के साथ ही दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। दवा वितरण कक्ष में गंदगी देख सीएमओ ने चीफ फार्मासिस्ट को फटकार लगाई व सफाई रखने की हिदायत दी। बाद में उन्होंने सीएचसी परिसर में लगे वाटर कूलर को देखा जहां टोटी के पास गंदगी मिली तो उन्होंने अधीक्षक को सफाई रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मैटरनिटी विंग का निरीक्षण किया जहां पर वार्डों में व कंगारू मदर केयर कक्ष में गंदगी मिली। इस पर उन्होंने सफाई कर्मी को फटकार लगाई। एक्सरे टेक्नीशियन के सीएचसी कम आने की शिकायत पर सीएमओ ने दो सदस्यीय टीम का गठन कर जांच कराने की बात कही। इस दौरान अपर सीएमओ डाक्टर एसएल वर्मा, अधीक्षक डाक्टर दीपक गुप्ता, डाक्टर शिरोमणि सिंह व डाक्टर जेपी सिंह मौजूद रहे।।
[6/23, 21:13] Rishabh Porwal Jhinjhak: ।।सड़क पर गड्ढे से बचने के चक्कर मे बाइक से गिर कर हुए घायल।।
रिपोर्टर: ऋषभ पोरवाल
झींझक:–हीकेपुर गांव निवासी 26 वर्षीय सागर मिश्रा, बहादुरपुर गुरूवई निवासी 40 वर्षीय उमेश कुमार के साथ बाइक से कानपुर की तरफ बुधवार रात जा रहे थे। दहेलिया गांव के पास सड़क में गड्ढे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों लोग खड्ड में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया जहां से डाक्टर ने दोनों को हेड इंजरी होने पर कानपुर रेफर कर दिया।
[6/23, 21:16] Rishabh Porwal Jhinjhak: ।।अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी।।
रिपोर्टर: ऋषभ पोरवाल
रसूलाबाद:–नेहरू नगर निवासी इंद्रपाल 11 वर्षीय पुत्री राधिका के साथ बाइक से एक गेस्ट हाउस जा रहे थे तभी बेला रोड में किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे राधिका उछलकर दूर जा गिरी और घायल हो गई। सीएचसी में डा. रविप्रकाश सोनी ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। गोपालपुर निवासी 35 वर्षीय राजवीर व पाल नगर निवासी 40 वर्षीय सरोजिनी अलग-अलग जगह बाइक से गिरकर घायल हो गए।
कानपुर देहात से ऋषभ पोरवाल न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
औरैया06जुलाई*सपा जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह भदौरिया के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज।
अलीगढ़06जुलाई*यूपीआजतक न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग शाम 5 बजे तक…*
कौशाम्बी06जुलाई*बी0एड0 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने हेतु डीएम ने निरीक्षण किया