कानपुर देहात22मई24*ट्रक व डीसीएम की जोरदार टक्कर में डीसीएम चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत।
रनिया कानपुर देहात,,, रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित एक खाद्य तेल बनाने वाली फैक्ट्री से माल ले कर बिहार के लिए गए डीसीएम चालक रनिया वापस आते समय उन्नाव के समीप ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को लाकर फैक्ट्री गेट पर रख मुआवजा की मांग करने लगे जानकारी के अनुसार बारा सिरोही गांव निवासी अनिल मिश्रा बतौर ड्राइवर मयूर एडविल में ड्राइवर के पद पर 15 वर्षों से कार्यरत थे बताया यह जाता है कि अनिल मिश्रा 5 दिन पहले डीसीएम लेकर बिहार तेल के लेकर खाली करने गए थे वापस आते समय जब वह उन्नाव पहुंचे तो एक डंपर से उनकी भिंडत हो गई जिससे उपचार के दौरान उनकी मंगलवार को मौत हो गई सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करा रनिया में संचालित मयूर एडबिल गेट पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी ने फैक्ट्री प्रबंधन एवं परिजनों को समझा बूझकर समझौता करने का प्रयास किया काफी देर परिजन ना मुकर करने के बाद समझौता करने पर राजी हो गए जिस पर फैक्ट्री प्रबंधन तंत्र ने समझौते की चेक तत्काल दे दी तब जाकर परिजन फैक्ट्री गेट से शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए
संवाददाता प्रशांत शर्मा कानपुर देहात यूपीआजतक
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।