कानपुर देहात18अक्टूबर25*उपनिबंधक कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी*
उपनिबंधक कार्यालयों में सुरक्षा और अनुशासन को मजबूत बनाने के लिए शासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। निर्गत शासनादेश के तहत सभी उपनिबंधक कार्यालयों में भूतपूर्व सैनिकों और होमगार्डों की तैनाती का निर्णय लिया गया है। सहायक महानिरीक्षक निबंधन अशोक कटारिया ने इस निर्णय के लिए राज्यमंत्री श्री रवीन्द्र जायसवाल का धन्यवाद किया। शासनादेश के अनुसार तैनाती उत्तर प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम लिमिटेड और होमगार्ड विभाग के माध्यम से की जाएगी। इस पहल से कार्यालय परिसरों में सुरक्षा, अनुशासन, अभिलेखों और नकदी की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित निर्णय और भूतपूर्व सैनिकों के पुनर्वास एवं सामाजिक कल्याण में सुधार होगा। कानपुर देहात में कुल छः निबंधन कार्यालय — सदर अकबरपुर, भोगनीपुर, डेरापुर, रसूलाबाद, सिकंदरा और मैथा — संचालित हैं। आगामी समय में इन सभी कार्यालयों में भूतपूर्व सैनिक और होमगार्ड तैनात किए जाएंगे, जिससे नागरिकों को सुरक्षित और व्यवस्थित सेवाएं मिलेंगी।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।