कानपुर देहात15अगस्त24*स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता को डीएम ने दिखाई हरी झण्डी*
उत्तर प्रदेश खेल निदेशलाय के तत्वाधान में, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर, स्पोर्टस स्टेडियम माती कानपुर देहात में, क्रीडाधिकारी कानपुर देहात की देखरेख में प्रातः काल 9:00 बजे 5 किलो मीटर ओपेन बालक/बालिका क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया गया। क्रास कंट्री रेस का उद्घाटन जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, अपर जिलाधिकारी अमित राठौर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय भी उपस्थित रहे। क्रास कन्ट्री रेस का समापन समारोह स्पोर्टस स्टेडियम माती कानपुर देहात में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 89 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। आयोजन को सफल बनाने में अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी एवं प्रशिक्षिक ज्योति गुप्ता एवं कुश्ती प्रशिक्षक रंजय यादव, बॉक्सिंग प्रशिक्षक आशीष कुमार शर्मा, विजय गुप्ता एथलेटिक्स प्रशिक्षक, तरणताल जीवन रक्षक अनिकेत निषाद का सराहनीय योगदान रहा । निर्णायक की भूमिका में माधवेन्द्र मिश्रा, पियूष रंजन त्रिपाठी आदी का योगदान रहा । विजेता खिलाड़ियों की सूची (बालिका वर्ग)
1- हिमांशी साहू (प्रथम)
2- दिक्षा यादव (द्वीतीय)
3- शगुन गुप्ता (तीसरा)
4- साक्षी देवी (चतुर्थ)
5- दिव्याशी साहू (पंचम)
6- गौरी (सांत्वना)
विजेता खिलाड़ियों की सूची (बालक वर्ग)
1- सचिन पाल (प्रथम)
2- विनील कुमार (द्वीतीय)
3- सन्नी कुमार (तृतीय)
4- सुजीत कुमार (चतुर्थ)
5- रघुबीर गौतम (पंचम)
6- प्रियाशु (सांत्वना)
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
कौशाम्बी14सितम्बर24*साफ सफाई न होने से गांव की सड़कों में भरा पानी*
कौशाम्बी14सितम्बर24*हमें राजभाषा हिंदी को अपनाना चाहिए–प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव*
कौशाम्बी14सितम्बर24*जमीन के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे आठ घायल*