October 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात11सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की खास खास खबरें

कानपुर देहात11सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की खास खास खबरें

कानपुर देहात11सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की खास खास खबरें

[11/09, 5:01 pm] Punit Rania Knp Dehat: कानपुर देहात 11 सितंबर 2024 *प्रेमा कटियार शिक्षण संस्थान महाविद्यालय पुखरायां में 13 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला रोजगार सहायता अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनॉक 13/09/2024 स्थान प्रेमा कटियार शिक्षण संस्थान महाविद्यालय पुखरायां, कानपुर देहात में प्रातः 10:00 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसमें MARKETING OFFICERA, FIELD SALES EXECUTIVE, LINE OPERATOR ASSOCIATE OPERATOR इत्यादि पदों हेतु प्रतिभाग कर रही हैं। इस रोजगार मेले में आई०टी०आई०, नान आई०टी०आई० उर्तीण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। मेले मे आए अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजियन भी किया जायेगा। इस हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति ले आयेगें। सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित नवीन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर, नियोजक एवं संस्थान के पंजीयन की व्यवस्था है। जनपद कानपुर देहात के समस्त टेक्निकल/नौन टेक्निकल शिक्षण संस्थान, स्नातकोत्तर महाविद्यालय अपना पंजीयन ‘इंस्ट्रीटयूट रजिस्ट्रेशन में कराए एव उसमें अध्ययनरत अभ्यर्थी अपना पंजियन ‘कैम्पस प्लेसमेन्ट’ में कराये। जनपद के अन्य अभ्यर्थी ‘जॉब सीकर में अपना पंजीयन कराकर सेवायोनज विभाग की कॅरियर काउन्सिलिंग, रोजगार मेला, कॅम्पस प्लेसमेन्ट आदि सेवायों का लाभ उठा सकते है। यह रोजगार मेला पुर्णतः निःशुल्क है।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
[11/09, 5:03 pm] Punit Rania Knp Dehat: कानपुर देहात 11 सितंबर 2024 *आईटीआई में प्रवेश हेतु करें आवेदन*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोगनीपुर ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद कानपुर देहात के संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगनीपुर, पुखरायां, अकबरपुर, सिकन्दरा, रसूलाबाद, कानपुर देहात के तृतीय चरण प्रवेश के उपरान्त अवशेष सीटों की सूचना वेवसाइट http://www.scvt.in पर “चौथे चरण के लिए राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी द्वारा नवीन विकल्पों के लिए ऑनलाइन आवेदन” तथा “चौथे चरण के लिए नवीन अभ्यर्थी द्वारा आवेदन” के लिए उपलब्ध है। ऑनलाइन नवीन आवेदन करने के लिए उपरोक्त वेबसाइट पर बने हुए लिंक पर आवेदन के लिए उपलब्ध है। प्रवेश पंजीकरण शुल्क 1. सामान्य / पिछड़ा वर्ग हेतु शुल्क रू0 250/-, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क रू0 150/- उपरोक्त प्रक्रिया दिनांक:- 11.09.2024 से 15.09.2024 रात्रि 12:00 बजे तक उपलब्ध है।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
[11/09, 5:04 pm] Punit Rania Knp Dehat: कानपुर देहात 11 सितंबर 2024 *राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत जनपद में वरिष्ठजनों के नित्य जीवन सहायक उपकरण हेतु 23 सितंबर से लगेगा शिविर*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर प्रज्ञा शंकर ने बताया कि उप महाप्रबन्धक (विपणन), भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), जी०टी० रोड कानपुर द्वारा भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में वरिष्ठजनों के नित्य जीवन सहायक उपकरण हेतु विकास खण्ड सन्दलपुर, अकबरपुर, सरवनखेड़ा व अमरौधा में पुनः परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। वरिष्ठजनों के परीक्षण शिविर आयोजन हेतु विकास खण्डवार निम्न तिथियाँ निर्धारित की है दिनांक 23.09.2024 को विकास खण्ड परिसर सन्दलपुर मे लगेगा इसी प्रकार दिनांक 24 सितंबर को विकास खण्ड परिसर अकबरपुर, 25 सितंबर को दिकास खण्ड परिसर अमरौधा व दिनांक 26 सितंबर को विकास खण्ड परिसर सरवनखेड़ा में लगाया जाएगा। उपरोक्त सभी शिविर प्रातः 10:30 बजे से 03:30 बजे तक लगाया जाएगा। उपरोक्तानुसार निर्धारित की गयी तिथियों में वरिष्ठजनों को चयनित कर लाभान्वित किये जाने हेतु परीक्षण शिविरों का आयोजन होगा। राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु व्यक्ति को भारत का वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष और उससे अधिक आयु) होना आवश्यक है। वरिष्ठजनों को परीक्षण हेतु शिविर आयोजन स्थल पर आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने का प्रमाण पत्र (बैंक पासबुक), दिव्यांग पेंशन पेपर व मासिक आय रू0 15000/- प्रतिमाह से कम हो आदि दस्तावेज लाना आवश्यक है।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
[11/09, 5:04 pm] Punit Rania Knp Dehat: कानपुर देहात 11 सितम्बर 2024 *मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश पूर्व चेतावनी के अनुसार 11 से 12 सितम्बर के मध्य जनपद में बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व दिनांक 12 से 13 सितम्बर को माध्यम बारिश की सम्भावना*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता ने सूचित किया है कि जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय, एवं आवश्यक संसाधन/व्यवस्था करें, जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना/जन हानि की संभावित क्षति से बचा जा सके। उन्होंने किसान भाईयों से यह भी अपील है कि इस भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात से आपने आप को सुरक्षित करते हुए फसलों/फसल की उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखें, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सके। आप सभी निमांकित दिशा-निर्देश का अनुपालन कर प्रशासन का सहयोग करेः- तेज हवा, बारिश व् बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के निचे व् कच्चे मकानों में शरण लेने से बचे। तेज हवा व बरसात के दौरान पेड़ो के निचे व कच्ची दीवारों के पास खड़े न हो। बिजली के खम्बो के नीचे व पास न खड़े हो ना ही दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करे। बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे तथा विधुत खम्बो, तारो व् ट्रांसफार्मर आदि से प्राप्त दूरी बनाये रखे एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण ले। बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखे। पशुओं को बारिश में बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधे। आपात स्थिति में टोर्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करे। यह भी अवगत कराना हैं की उत्तर प्रदेश राज्य में वज्रपात की काफी घटनाएं हो रही हैं तथा तथा पूर्व में आकाशीय विद्युत से जनपद कानपुर देहात में भी जनहानि घटित हुई हैं। अतः यह महत्वपूर्ण हैं की हम सभी वज्रपात से बचाव के उपायों का अनुपालन करे तथा वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन ‘‘दामिनी ऐप‘‘ को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले। दामिनी ऐप लगभग 20 कि0 मी0 के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 30 मिनट पूर्व प्रेषित करता हैं, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सके। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जनहित में जारी टोल फ्री नंबर 1077 कानपुर देहात।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.