कानपुर देहात11सितम्बर23*मूसानगर की गलियों में होता जल भराव
जनपद के अधिकारियों ने कई बार की शिकायत
कानपुर देहात से विपिन प्रजापति की रिपोर्ट
माती कानपुर देहात* नगर पंचायत के क्षेत्र कुंजरहठी मस्जिद के पास मुख्य बाजार की सड़क में थोड़ी देर की बारिश के चलते एक से दो फुट जल भराव हो गया जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दुकानदार रामकृष्ण सोनी, विनय कुमार अनुराग अग्रवाल विनोद अग्रवाल, जियाउद्दीन राईन आदि ने बताया कि थोड़ी देर के बारिश में सड़क में हमेशा जल भराव हो जाता है जिससे ग्राहकों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । लोगों को पानी के बीचो-बीच से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं मुख्य बाजार के सर्राफा मार्केट में भी जल भराव की समस्या बारिश के दिनों में लगातार बनी रहती है कई बार बारिश का पानी दुकान के अंदर भी घुस जाता है। इस बाबत नगर पंचायत अध्यक्ष पूजा निषाद के प्रतिनिधि विनोद निषाद ने बताया कि रोस्टर बनाकर सफाई कर्मचारियों को लगाकर नाले नालियों की सफाई कराई जाएगी।

More Stories
मथुरा 18 जनवरी 26*थाना महावन पुलिस द्वारा एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से 150 ग्राम अवैध नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद ।*
मथुरा 18 जनवरी 26*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ज्वैलर्स के साथ हुई धोखाधड़ी कर ज्वैलरी खरीदने वाले दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 18 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट के अभियोग मे दो साल से वाछिंत 10,000/- रुपये के इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*