कानपुर देहात11जुलाई24*दलित पत्रकार के साथ हुई घटना का प्रशासन नही ले रहा कोई संज्ञान।
दलित पत्रकार के साथ हुई घटना की रिपोर्ट न लिखें जाने के विरोध में भूख-हड़ताल करने को लेकर जिलाधिकारी कानपुर देहात को शिकायत प्रार्थना पत्र देकर कराया अवगत।
सरवनखेड़ा,गजनेर, दैनिक स्वतंत्र निवेश। खबर प्रकाशित करने को लेकर बौखालाए मौरंग माफिया ने पत्रकार राघवेन्द्र सोनकर के साथ मौरंग माफिया समीम मंसूरी पुत्र मो0 सफी वशीम पुत्र मो.सफी ने खबर प्रकाशित न करने की धमकी समेत जातिसूचक गालियां व जान से मारने कि दी थी धमकी जिसकी सूचना लिखित रूप में थाना गजनेर में दी थी लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया जिसको लेकर आज जिलाधिकारी कानपुर देहात को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अगर 16/7/2024 तक पत्रकार को न्याय नहीं मिला और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो पत्रकार बंधु संगठन व सम्मानित लोगों सहित थाना गजनेर के सामने भूख-हड़ताल पर बैठने को विवश होगा और जब उक्त दबंग मौरंग माफिया समीम मंसूरी व वशीम मंसूरी पर मुकदमा दर्ज नहीं होगा जब तक भूख-हड़ताल जारी रहेगा जबकि दबंग भू-माफिया द्वारा पिछले दिनों बहुत लोगों के साथ लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रख्खा है गया जिसमें लोगों ने थाना गजनेर व संबंधित अधिकारियों को शिकायत प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था लेकिन उक्त दबंग होने के कारण लोगों को न्याय नहीं मिल पाया तथा 9.7.2024 को भी गजनेर क्षेत्र में तैनात लेखपाल श्री रमाकांत श्रीवास्तव के साथ में भी बदसलूकी की उक्त दबंग ने जिसमें थाना प्रभारी गजनेर को लेखपाल ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है
कानपुर देहात से प्रशान्त शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
लखनऊयूपी13जून25* में शिक्षकों के ट्रांसफर आवेदन की तारीख बढ़ी
मथुरा13जून 2025*मथुरा मैं बनूंगा एक दिन का मुख्यमंत्री प्रकाश चंद्र अग्रवाल*
मथुरा12जून2025*मथुरा वृंदावन रेल लाइन प्रोजेक्ट रक्त संघर्ष समिति ने जताया आभार*