कानपुर देहात09जून24*मुंगीसापुर हाईवे पर नशे में धुत्त बाइक सवार हुआ दुर्घटनाग्रस्त*
मुंगीसापुर हाईवे पर रविवार को एक भयानक हादसा हुआ, जब नशे में धुत्त एक बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना मुंगीसापुर से बरगवां जाते वक्त हुई, और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की पहचान सर्वेश ग्राम बरगवां निवासी के रूप में हुई है। सर्वेश, जो नशे की हालत में था, अपनी बाइक पर सवार होकर मुंगीसापुर से बरगवां जा रहा था। नशे के कारण उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। हादसा इतना गंभीर था कि सर्वेश को तत्काल मदद की जरूरत थी। दुर्घटना के बाद, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत पहल करते हुए सर्वेश को सड़क से साइड में किया ताकि अन्य वाहनों से कोई और दुर्घटना न हो सके। इसके बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को बुलाया और सर्वेश को डेरापुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।डेरापुर सरकारी अस्पताल में सर्वेश का उपचार शुरू किया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया और आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक।*
More Stories
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*