January 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात02जनवरी24*दबंग महिला मैथा ब्लॉक एवं तहसील के अन्तर्गत किसके संरक्षण में कर रही तालाबों से लेकर जमीन तक कब्जे*

कानपुर देहात02जनवरी24*दबंग महिला मैथा ब्लॉक एवं तहसील के अन्तर्गत किसके संरक्षण में कर रही तालाबों से लेकर जमीन तक कब्जे*

*कानपुर देहात ब्रेकिंग*

कानपुर देहात02जनवरी24*दबंग महिला मैथा ब्लॉक एवं तहसील के अन्तर्गत किसके संरक्षण में कर रही तालाबों से लेकर जमीन तक कब्जे*

आप को बताते चलें ग्राम मांडा निवासी सुखमती अपने पति राजेंद्र एवं कथित दलाल अमन कश्यप के साथ मिलकर ग्राम पंचायत और आसपास के तालाबों से लेकर जमीनों तक पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है ,मगर सोचने वाली बात यह है कि मैथा ब्लॉक से लेकर मैथा तहसील के जिम्मेदार कर्मियों और अधिकारियों की अखिर नजर क्यूँ नहीं जा रही ?

*सूत्र- गाटा स. 248 पर बने अमृत सरोवर,गाटा स. 702 पर बने तालाब,चाहे ग्राम मारग का तालाब हो या वही का बाजन तालाब हो जिन पर अनाधिकृत रूप से कब्जा है या सेटिंग के माध्यम से खुद एवं पति के नाम पट्टा कराया हुआ है,वही बाजन तालाब पर कब्जे के साथ वही बगल की बेशकीमती कई बीघे जमीन पर कब्जा भी कर रखा है !*

अखिर सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतने कब्जे और अवैध पट्टों की आड़ में अमृत सरोवर से लेकर कीमती तालाबों पर मछली पालन से लेकर सिंघाडे तक कि खेती हो रही और किसी को कानो कान खबर ही न हो ये बात हजम नहीं होती और तो और केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना से लाखो रुपये की लागत से तैयार गाटा स. 248 पर बने अमृत सरोवर का हाल बद से बदत्तर हो रखा है और वही उक्त तालाब पर उक्त महिला एवं साथियो द्वारा मछली पालन और सिंघाडे की खेती की जाती है,आखिर उक्त दबंग महिला सुखमती और उसके साथियों पर कब होगी कार्यवाही और कब होंगी जमीनें और तालाब कब्जामुक्त ?

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.