कानपुर देहात01नवम्बर*28 वां विष्णु महायज्ञ व मानस संगीत सम्मेलन का वार्षिक महोत्सव का आयोजन सम्पन्न
*कानपुर देहात*
कानपुर देहात के रूरा थाना ग्राउंड में श्री विष्णु महायज्ञ, भागवत, मानस संगीत सम्मेलन रासलीला का आयोजन हो रहा है
कमेटी के आयोजनकर्ता रजोले शुक्ला द्वारा बताया गया कि विगत 28 वर्षों से प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम को जन सहयोग द्वारा संपन्न कराया जाता रहा है गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सभी लोगों के सहयोग से 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें कि क्षेत्रीय लोगों के द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया जाता है प्रदेश के कई जिलों से कथावाचकों की उपस्थिति रहती है जिसमें कि बनारस से यतेंद्र पाठक देवरिया से अखिलेश मणि शांडिल्य जौनपुर से द्वारका धीरज शास्त्री और आगरा से श्रीमती राधा शर्मा उनके मुखार मुख से कथा सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो जाते हैं उन्होंने बताया कि समय 11:00 से 2:00 बजे तक भागवत कथा 2:00 से 6:00 मानस संगीत सम्मेलन रात्रिकालीन में वृंदावन धाम से आए कलाकारों द्वारा प्रति दिन आयोजन होता है
आज के कार्यक्रम में प्रवचन कर्ता राधा शर्मा द्वारा कहां गया किस समाज को भगवान राम के रास्ते पर चलकर अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए नारी का सम्मान करना चाहिए
कार्यक्रम के आखिरी दिन 7 नवंबर को विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा जिसमें की लाखों भक्त भंडारे का स्वाद चखने व प्रसाद ग्रहण करने कई गांव से आते हैं
रजोले शुक्ला द्वारा बताया गया कुछ वर्ष पूर्व भंडारे के दिन ही कार्यक्रम स्थल से थोड़ा पहले राजधानी एक्सप्रेस का एक्सीडेंट हुआ था जिसमें प्रभु की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई थी लोग इसे चमत्कार ही समझते हैं और सभी यात्री कार्यक्रम स्थल में आकर प्रसाद ग्रहण करके भगवान को धन्यवाद करते हुए अपने गंतव्य को गए
इस सप्ताहिक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिनेश पालीवाल,मदन पांडे, महेश गुप्ता, शिवा पांडे,लाल जी पांडे, राम कुमार शुक्ला, सौरव यादव, कुशाग्र व अन्य उपस्थित रहे

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *पूर्णिया भट्टा मध्य विद्यालय का 136वीं स्थापना दिवस और*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई*
लखनऊ २४ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….
कानपुर मगर २४ जनवरी २६*एसआईआर**चल न सकीं तो अधिकारी पहुंचे घर, 93 वर्षीय मतदाता की वहीं हुई सुनवाई*