कानपुर देहात 7 मार्च 2025 अवैध खनन मे ट्रैक्टर ट्राली वा हाइड्रा सीज।*
रूरा: अवैध खनन करते हुए रसूलाबाद तहसील के ग्राम भौरा में दो ट्रैक्टर, दो ट्राली, एक ट्रैक्टर हाइड्रा पकड़ कर सीज कर दिया गया है ग्राम भौरा में अवैध रुप से मिट्टी खनन मे राजस्व टीम ने दो टैक्टर दो ट्राली, एक ट्रैक्टर हाइड्रा को पकड़ कर सीज की कार्यवाही की है। राजस्व टीम की कार्यवाही से खनन माफियाओं में हडकंप मच गया है। थाना क्षेत्र में अवैध मिटटी खनन जोरो पर है। आसपास गाँवों में मिटटी के खनन कर माफिया लाखों रुपए का राजस्व की क्षति पहुचा रहे हैं। गुरुवार की शाम को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची लेखपाल अनीता ने ग्राम भौरा में हो रहे खनन में छापा मारा। लेखपाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिटटी लदी ट्रैक्टर-ट्राली, एक हाइड्रा पकड ली। थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि दो ट्रैक्टर-ट्राली, एक मिट्टी खोदने वाला हाइड्रा सीज कर थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है जिसकी सूचना खनन अधिकारियों दी गई हैं।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*