कानपुर देहात 6 जुलाई 24* 12 दिन बीत जाने के बाद भी लापता बच्चे की नहीं मिली कोई खबर*
कानपुर देहात।रनिया थाना क्षेत्र के वार्ड नं 9 माधव नगर मालवर गाव निवाशी राजू तिवारी का बेटा अचानक घर से चला गया जिसकी सूचना परिजनों ने रनिया थाना में दी जिसकी सूचना पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सुराग नही लगा
आपको बताते चले कि 25 जून को मलवार गाव निवाशी राजू तिवारी का पुत्र शिव तिवारी (14) अचानक घर से कंही चला गया जो कि काला लोअर गेहुआ टीशर्ट सर पर टोपी हाँथ में घड़ी पहनें हुये था घर वालो के ढूंढने पर करीब 5 बजे की सीसीटीवी फुटेज में हाईवे की तरफ देखा गया। राजू तिवारी ने फोन कर अपने रिश्तेदारों को जानकारी दी आनन फानन में सभी रिश्तेदार घर मे इकट्ठा हो गए पर 12 दिन बीत जाने के बाद भी बेटे का कोई पता नही चल पाया वंही रनिया पुलिस का कहना ही कि बच्चे की खोज की जा रही हैं।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन