कानपुर देहात 29 अगस्त 2024 *अपर जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए निर्देश*
*सड़क सुरक्षा के नियमों का अधिकारी संवेदनशील होकर कराए पालनः अपर जिलाधिकारी*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा अनधिकृत कट व रनियां सर्विस रोड़ से विद्युत पोल हटायें जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी, जिसके सम्बन्ध में एन0एच0ए0आई के पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एन0एच0 पर अनधिकृत कट को बंद करने की कार्यवाही की जा रही है, रनियां में सर्विस रोड से लगभग दो सौ विद्युत पोल हटाये जा चुके है, शेष विद्युत पोलों को शीघ्र ही हटा लिया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने विद्युत पोलों को हटाने व अनधिकृत कट को बन्द किये जाने सम्बन्धी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने एन0एच0ए0आई0 के पदाधिकारियों को नबीपुर में जल्द से जल्द क्रास बैरियर लगाने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि भोगनीपुर में अवैध मौरंग मण्डी हाईवे पर संचालित हो रही है, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने परिवहन अधिकारी, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, एन0एच0ए0आई0 की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जहां पर भी सर्विस रोड़ पर अवैध अतिक्रमण किया गया है सम्बन्धित को तत्काल नोटिस जारी किया जाये। उन्होंने परिवहन विभाग को बिना नम्बर प्लेट के संचालित हो रहे वाहनों का अभियान चलाकर कार्यवाही करने, ओवरलोड वाहनों व गलत दिशा में चलने वाले वाहनों के चालान करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 के पदाधिकारियों को ओवर स्पीडिंग रोकने, स्वचालित चालान व्यवस्था लगाने, रोड पर रंबल स्ट्रिप बनाने, साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर ट्रैफिक नियमों का पालन कराए, जो ट्रैफिक नियमों का पालन नही कर रहे हैं उन पर प्रभावी कार्यवाही करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूलों, कॉलेजों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराने के भी निर्देश दिये।
बैठक में एक्सीएन पीडब्लूडी, परिवहन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एक्सिएन विद्युत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*