August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 25 अगस्त 2025**राज्य स्तर पर आयोजित होगा गंगा सम्मान समारोह।*आठ श्रेढ़ियों मे दिया जायगा गंगा सम्मान पुरस्कार।*

कानपुर देहात 25 अगस्त 2025**राज्य स्तर पर आयोजित होगा गंगा सम्मान समारोह।*आठ श्रेढ़ियों मे दिया जायगा गंगा सम्मान पुरस्कार।*

कानपुर देहात 25 अगस्त 2025**राज्य स्तर पर आयोजित होगा गंगा सम्मान समारोह।*आठ श्रेढ़ियों मे दिया जायगा गंगा सम्मान पुरस्कार।*

जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन व प्रभागीय वनाधिकारी अजय पाण्डेय के मार्गदर्शन में में जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति विवेक कुमार सैनी ने अवगत कराया कि राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, उत्तर प्रदेश द्वारा गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के संरक्षण, स्वच्छता एवं पुनर्जीवन को प्रोत्साहित करने हेतु *गंगा सम्मान पुरस्कार–2025* का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में प्रदेश के प्रत्येक जनपद से जिला गंगा समितियों को निर्देशित किया गया है कि वे उपयुक्त नामांकन उपलब्ध कराएं। गंगा सम्मान पुरस्कार का उद्देश्य नदियों की स्वच्छता व संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं और संगठनों को सम्मानित करना है। इसके अंतर्गत आठ श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे—श्रेष्ठ स्वयंसेवी संगठन, श्रेष्ठ पर्यावरणविद्, श्रेष्ठ शैक्षिक संस्था, श्रेष्ठ ग्राम प्रधान, श्रेष्ठ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, छोटी नदियों के पुनर्जीवन हेतु प्रयास, श्रेष्ठ जिला गंगा समिति तथा श्रेष्ठ जिला परियोजना अधिकारी (DPO)। नामांकन हेतु संबंधित संस्थाओं/व्यक्तियों को संक्षिप्त विवरण (50–100 शब्द), किए गए कार्यों का दस्तावेज, फोटोग्राफ, मीडिया रिपोर्ट तथा प्रमाण संलग्न कर जिला गंगा समिति को प्रस्तुत करना होगा। प्रत्येक श्रेणी में केवल एक नामांकन स्वीकार किया जाएगा। निर्धारित मूल्यांकन मानदंडों में नेतृत्व क्षमता, जनजागरूकता, नवाचार, सामुदायिक सहभागिता, अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, तथा विभागीय समन्वय आदि को प्रमुख आधार बनाया गया है। इस हेतु अधिक जानकारी के लिए कार्यालय प्रभागीय वनाधिकरी के कार्यालय मे विवेक कुमार सैनी जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति के कक्ष से व उनके दूरभाष नम्बर 8318001046 पर बात कर की जा सकती है , आवेदन दिनांक 28 अगस्त 2025 तक प्राप्त किए जाएंगे इसके उपरांत प्राप्त सभी आवेदनों को जिलाधिकारी/ अध्यक्ष , प्रभागीय वनाधिकारी/ संयोजक जिला गंगा समिति के द्वारा अग्रसारित कर दिनांक 30 अगस्त 2025 तक आवश्यक दस्तावेजों सहित नामांकन पत्र राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, लखनऊ को उपलब्ध कराएं जाएंगे तथा समय पर चयन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

Taza Khabar