कानपुर देहात 21 सितंबर 2024 *रनिया स्थित फैक्ट्री में लगी आग का डीएम ने लिया त्वरित संज्ञान, मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्यों का लिया जायजा।*
कानपुर देहात जनपद के रनियां के खानपुर खारंजा स्थित फोम गद्दा फैक्ट्री में लगी आग का जिलाधिकारी आलोक सिंह ने त्वरित संज्ञान लेकर मौके पर पहुंच कर बचाव राहत कार्यों का जायजा लिया व घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा हेतु अस्पताल भेजवाया। मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, आपदा राहत, फायर सर्विस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घटनास्थल पर प्रशासन एवं पुलिस की टीम राहत एवं बचाव कार्यों में सुबह से लेकर शाम तक लगी रही। रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी को बाहर निकाल लिया गया है। कुल तीन लोगों के मृत होने की सूचना है, घायलों का इलाज चल रहा है। मृत व घायल के परिवार वालों को अनुमन्य आपदा राहत सहायता प्रदान की जाएगी।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
अयोध्या5अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खबरें फटाफट*
अनूपपुर 05 अक्टूबर 24*कोतवाली पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस तुलसी महाविद्यालय में “मैं हूं अभिमन्यु” कार्यक्रम का आयोजन
अनूपपुर 05 अक्टूबर 24*स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी हासिल करें नए कीर्तिमान- कलेक्टर हर्षल पंचोली