कानपुर देहात 04 अगस्त 2024 *रनिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
कानपुर देहात के रनिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना रनिया पुलिस द्वारा रनिया क्षेत्र में खानपुर खरंजा रोड पर स्थित परशुराम मंदिर परिसर व परिसर में बने कमरे में दो मोबाइल चोरी करने के संबंध में पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्त को मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा
आपको बता दे कि पूरा मामला रनिया थाना के खानपुर खरंजा का है जहां पर विगत दिनों महेश पुत्र रामचंद्र निवासी गंगा प्रसाद पुरवा के निवासी ने चोरी के घटना का अंजाम दिया था जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति के निर्देशन पर अपराध नियंत्रण की दशा की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के कार्यक्रम में थाना रनिया पुलिस द्वारा रनिया क्षेत्र में बीते दिन निर्माणाधीन गेस्ट हाउस के पास खानपुर खरंजा रोड ग्राम बिलवाहर से एक अभियुक्त को चोरी किए गए दोनों मोबाइलों के साथ गिरफ्तार कर बरामदगी की गई तथा माननीय न्यायालय समय अनुसार भेजा गया।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
उप निरीक्षक आनंद वीर सिंह सोलंकी थाना रनिया उप निरीक्षक मोहित वर्मा थाना रनिया
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
लखनऊ16अगस्त25*पथरी का इलाज कराने गए मरीज की किडनी निकाली, मौत के बाद अस्पताल में हंगामा*..
बाराबंकी *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शनिवार, 16 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार*
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं