कानपुर :उत्तर प्रदेश06सितम्बर24*कानपुर यातयात पुलिस*
*कानपुर यातयात एडीसीपी यातयात अर्चना सिंह के दिशा निर्देशन में यातयात पुलिस सड़को पर उतर कर कार्यरत*
*कानपुर नगर में सबसे ज्यादा व्यस्तम बस स्टैंड झकरकटी जहा से यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने वाली बस सेवा के द्वारा सड़क पर खड़ा करके सवारी वाहनों के द्वारा सड़क पर रोककर बिठाने से लगने वाले जाम के झाम का सफाया करते नजर आए यातयात पुलिस कर्मी*
*जाम के झाम का सफाया करने में मुख्य रूप से*
*एडीसीपी यातयात अर्चना सिंह एवं प्रभारी टीएसआई यातायात लाइन अखिलेश शर्मा,टीएसआई पूर्वी जोन इंटरसेप्टर प्रदीप शर्मा एवं सेक्टर प्रभारी टी एस आई द्वारा झकरकटी बस अड्डा के बाहर बसें खड़ी करके यात्रियों को बस से उतारना एवं सड़क भरने वाली रोडवेज बसों के ऊपर हुई कड़ी कार्यवाही*।
*संबंधित बस चालकों को दुबारा माइक से अलाउंस कर दुबारा सड़क पर बस खड़ा करके सवारी भरने वालो को सख्त हिदायत*।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*