July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर*मकान मालिक ने गुड़ाई के बल पर बिजली पानी किया बंद लैट्रिन में डाला ताला पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार*

कानपुर*मकान मालिक ने गुड़ाई के बल पर बिजली पानी किया बंद लैट्रिन में डाला ताला पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार*

कानपुर*मकान मालिक ने गुड़ाई के बल पर बिजली पानी किया बंद लैट्रिन में डाला ताला पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार*

कानपुर से संवाददाता रेशमा बेगम की खास खबर यूपीआजतक

कानपुर ब्रेकिंग दबंग को नहीं है कोई कानून खोफ के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकान नंबर 30 ए अशोकनगर के रहने वाले आमोद श्रीवास्तव ने पुलिस कमिश्नर को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरा मकान मालिक का किराएदारी का मुकदमा माननीय न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है मुकदमा चलने के बाद भी मालिक किरायेदार श्रीवास्तव को प्रताड़ित कर रहा है और मकान उसके लड़के किराएदार उसके परिवार को जीने नहीं दे रहे हैं किराएदार आमोद श्रीवास्तव ने बताया कि मालिक मकान उसके साथी फर्जी झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहा है गुड़ाई के बल पर राजा सिंह निंबर सिंह हर्षित संतोषी नैंसी सिंह प्रियंशा सिंह और उसके रिश्तेदार लाला सिंह ने एकजुट होकर पीड़ित आमोद श्रीवास्तव की बिजली पानी काट दिया इतना ही नहीं उपरोक्त लोगों ने दबंगई के बल पर लैट्रिन में ताला डाल दिया
दबंगई के बल पर मकान को खाली करना चाहता है कमरा खाली न करने पर पीड़ित आमोद श्रीवास्तव व उसके बेटे के खिलाफ अपनी लड़कियों महिलाओं के साथ झूठा आरोप छेड़छाड़ रेप जैसे गंभीर मामले में जेल भेजवा देने की धमकी दे रहा है ऐसी स्थिति में पीड़ित का पूरा परिवार बहुत ही परेशान है आज पीड़ित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थाना पुलिस को जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है देखना यह है कि पुलिस दबंगो के खिलाफ कार्रवाई करती है या नहीं

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.