*कच्ची दीवाल गिरने से मलबे में दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत*
कर्नलगंज,गोण्डा31अक्टूबर* तहसील क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव मे कच्ची दीवाल के अचानक गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया
जिससे दीवाल के मलबे में दबकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला थाना क्षेत्र कर्नलगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसेहिया से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक गांव निवासी बुधई उम्र लगभग 40 वर्ष कच्ची दीवाल से बने आशियाने के पास मौजूद था उसी दौरान घर की कच्ची दीवाल अचानक ढह गई जिसके मलबे में दबकर बुधई की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद दौड़े ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। इस दर्दनाक घटना से गाँव मे मातम छा गया है।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान