BREAKING
कन्नौज02सितम्बर24*सपा नेता नबाब सिंह यादव की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रहीं।
फंस गया सपा नेता नवाब सिंह यादव, नवाब सिंह यादव का रेप पीड़िता बच्ची के साथ DNA सैंपल हुआ मैच, FSL रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि.
बीते 11 अगस्त की रात नवाब सिंह यादव ने अपने कॉलेज परिसर में नाबालिग के साथ रेप किया था. उसी रात पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पीड़िता की बुआ को भी आरोपी बनाया गया था. हालांकि वो अंडरग्राउंड हो गई थी, लेकिन पुलिस ने 21 अगस्त को बुआ को भी गिरफ्तार कर लिया है. जब नवाब सिंह यादव ने घटना को अंजाम दिया था, तो उस वक्त पीड़िता की बुआ कमरे के बाहर मौजूद थी. पीड़िता के आवाज लगाने पर भी उसने मदद नहीं की थी.
विकास पाठक
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*