औरैया28सितम्बर*जच्चा की मौत पर परीजनों ने काटा हंगामा*
*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी जच्चा की मौत पर स्वजनों ने निजी चिकित्सालय के बाहर शव रखकर हंगामा काटना शुरू कर दिया।
इटावा जनपद के थाना बकेवर अंतर्गत भवानीपुरा गांव निवासी रामबाबू की पुत्री कीर्ति (21वर्ष) की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व अजीतमल क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी कृष्ण मुरारी उर्फ गोलू के साथ हुई थी। कृष्ण मुरारी पंजाब में रहकर मजदूरी करता है। सोमवार की सुवह प्रसव पीड़ा के दौरान परीजन , कीर्ति को लेकर सीएचसी अजीतमल पहुंचे। जहां हालत देखते हुए मौजूद स्टाफ ने जाँच कराने और एडमिट के उपरांत उपचार करते हुए रेफर करने की बात स्वजनों से कही। यह सुनकर स्वजन उसे बिना एडमिट कराये ही अजीतमल के मोहल्ला सूर्यनगर स्थित एक निजी क्लिनिक पर ले आये। जहां सुवह साढ़े सात बजे कीर्ति ने एक पुत्री को जन्म दिया। परीजन दो घण्टे बाद उसे क्लिनिक से डिस्चार्ज करवा लें गए। दोपहर बाद घर पर जच्चा की हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे फिर से निजी क्लिनिक पर ले आये। जहां हालत देखते हुए चिकित्सक ने बाहर ले जाने की सलाह दी। स्वजन उसे लेकर कही और ले जाने का इंतज़ाम कर पाते कि शाम को जच्चा ने दम तोड़ दिया। परीजनों ने शव को क्लिनिक के बाहर रखकर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। मृतका के पिता रामबाबू की ओर से पुलिस को फौती सूचनादी गई है।
मौके पर पहुंचे सीओ प्रदीप कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (क्राइम) ग्या प्रसाद को तहरीर देने तथा जांच उपरांत कार्यवाही का आश्वासन देते हुए हंगामा काट रहे लोगो को शांत किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार ने बताया कि परीजन प्रसूता को सोमवार की सुबह सीएचसी अजीतमल लेकर आये थे। हालत को देखते हुए एडमिट करने और जांच कराने के बाद स्थित के अनुसार रेफर के लिये मौजूद स्टाफ ने सलाह दी थी। लेकिन परीजनों ने सीएचसी में एडमिट करने से मना कर दिया, और अपनी मर्जी से यहां से लेकर चले गए थे।
More Stories
अयोध्या 08अगस्त25*मिल्कीपुर।रात भर हुई बारिश से जनजीवनअस्त-व्यस्त,गांव के मुख्य मार्ग सहित खेत खलिहान भरे लबालब।
कन्नौज8अगस्त25*गौ वध के अभियोग में वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
प्रतापगढ़:08अगस्त25* स्कूल की छात्राओं ने पुलिस वालों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन …