औरैया28जून24*ट्राला से भिड़ी डीसीएम, चालक और खलासी गंभीर अवस्था के चलते रेफर*
*अजीतमल,औरैया।* शुक्रवार की सुबह एक डीसीएम, ट्राला से भिंड गई। डीसीएम चालक और खलासी घायल हो गये। दुर्घटना की दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बाहर रेफर कर दिया।
फिरोजाबाद जनपद के जसराना निवासी श्यामवीर पुत्र चोप सिंह, अपने साथ खलासी रविदास पुत्र मोहन लाल के साथ डीसीएम लेकर कानपुर गया था। सामान उतारने के बाद वह खाली डीसीएम लेकर फिरोजाबाद वापस जा रहा था। अजीतमल क्षेत्र के टोल प्लाजा से करीब 500 मीटर पहले, इटावा की ओर जा रहा ट्राला चालक ने हाइवे किनारे स्थित दुकान से सामान लेने के लिए बीच हाइवे पर ही अचानक ब्रेक लगा दिये। जिससे डीसीएम उसमे भिड गई। ट्राला लेकर चालक भाग गया। डीसीएम चालक श्यामवीर और खलासी रविदास घायल हो गये। हाइवे एंबुलेंस से in दोनों को सीएचसी अजीतमल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद श्यामवीर को रेफर कर दिया गया।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने लक्ष्मण मेला मैदान पर गोमती के तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना की।
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है