औरैया28जून24*ई-रिक्शा रोड़ से नीचे पुलिया में गिरा चालक घायल*
*अछल्दा,औरैया।* गांव से सवारियां नेविलगंज में उतारकर अछल्दा की तरफ जा रहा ई- रिक्शा को दूसरे ई रिक्शा ने ओवर टेक किया चालक फोन से बात कर रहा था गुरुवार शाम 5:45 पर रोड़ से नीचे पुराना अछल्दा नरहा पुलिया के नीचे खड्ड में जा गिरा।चालक को आसपास के लोगो ने दौडकर उसे निकाला जिसके चोटे आई है।
भैसोल गांव निवासी रोहित कुमार
नेविलगंज में सवारियां उतारकर कस्बा अछल्दा बाजार की तरफ जाते समय ई रिक्शा गेस्ट हाउस के पास नरा बम्बा पुलिया में चला गया। रहागीर लोगो के मुताबिक चालक मोबाइल पर फोन पर बात कर रहा था। दूसरे तरफ से आ रहे ई रिक्शा ने ओबर टेक करने पर किसी तरह ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर रोड़ से नीचे पुलिया में जा गिरा। आसपास के युवाओं ने दौड़कर चालक को निकाला हल्की चोटे आने पर उपचार हुआ।बुलडोजर से ई रिक्शा निकाला गया जो क्षतिग्रस्त हो गया है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*