औरैया28अक्टूबर*दिन दहाड़े कार सवार चोर बकरे चुरा कर भागे*
*गाँव धरमपुर में घर के दरवाजे से चोरी किये बकरा बकरी*
*फफूँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गाँव में घर के सामने से बकरी और बकरे कार सवार चोर कार में बकरे भर कर चुरा ले गये। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।थाना क्षेत्र के गाँव धरमपुर निवासी अंजली देवी पुत्री मुन्नीलाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि घर के सामने तीन बकरियाँ व दो बकरे बंधे थे शुक्रवार दिन के लगभग एक बजे एक सफेद कार जिसमे काले शीशे लगे थे। मेरे घर पर कोई नही था अज्ञात कार सवार चोरो ने घर के सामने से बकरे और बकरियाँ कार में लादकर चोरी कर भाग गये। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।
इस सम्बंध में अपराध निरीक्षक राजपाल सिह ने बताया कि जांच की जा रही है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*