[2/27, 17:20] Kamlesh Kumar Adv Dbpr: मंदिर में बनने वाली दुकानों को लेकर विवाद,यस डी एम मौके पर
फ़ोटो समाचार
आज समाचार सेवा
दिबियापुरऔरैया। कस्बे के गुंजन टाकीज चौराहे पर एक प्राचीन शिव मंदिर के परिसर को तोड़कर निजी दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। लेंटर डालने को लेकर शटरिंग लगा दी गई खुदा है थी। लोगो की शिकायत पर जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस फोर्स पहुंच गया और निर्माण कार्य रुकवा दिया।
दिबियापुर में नहर बाजार के निकट गुंजन टाकीज चौराहा पर दशकों पुराना शिव मंदिर है। सार्वजनिक मंदिर पर कस्बे के लोग पूजा अर्चना करने जाते हैं। मंदिर परिसर के निर्माण को कुछ दिन पहले तोड़ा जाने लगा। लोगों ने समझा कि मंदिर का कायाकल्प हो रहा है। इस मंदिर पर एक परिवार स्वामित्व बताकर निजी दुकानें बनाना चाह रहा है।
पुलिस ने बंद करवाया काम
लेंटर डालने की तैयारी भी शुरू हो गई। मामले को एडीएम रेखा एस चौहान में गम्भीरता से लेकर जनभावनाओं के हित में जांच और काम रुकवाने के आदेश दिए। रविवार को लेंटर पड़ने से पहले एसडीएम मनोज कुमार, तहसीलदार ,सीओ सुरेंद्रनाथ व दिबियापुर पुलिस फोर्स पहुंच गई। उन लोगों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। मोहल्ले के लोगों ने बताता कि मंदिर परिसर पर निजी निर्माण नियम के खिलाफ है लेखपाल अभिनव राजपूत ने बताया कि ये मंदिर ग्राम पंचायत उमरी के गाटा संख्या 2376 पर बना है।
मामले की जांच की जाएगी मौके पर चेयरमैन अरविंद पोरवाल भी निर्माण के लिए पैरवी करने पहुंचे तो प्रशासन ने चेयरमैन को स्पष्ट रूप से कहा कि बिना कागज जांच के कुछ नहीं होने दिया जाएगा। मोहल्ले के लोगों ने निजी निर्माण के विरोध में लिखित शिकायत भी की। एसडीएम मनोज कुमार का कहना है कि जो मंदिर की जमीन पर दावा कर रहे हैं, उनसे कागज मांगे गए हैं। जांच की जाएगी। वही स्वामित्व मालिक ने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार मैं खर्च होने वाली रकम एवं प्रतिदिन पूजा पाठ एवं पंडित जी की फीस भी नहीं निकलती है जिसके लिए मंदिर में बनाई जाने वाली दुकानों से जो आय होगी उसको मंदिर के जीर्णोद्धार एवं रखरखाव के लिए लगाया जाएगा इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव थाना अध्यक्ष विकास राय सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे
[2/27, 18:19] Ram Prakash Sharma: *भट्टा संचालक से मांगी रंगदारी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित भट्टा मालिक से तीन नामजद व एक आज्ञात ब्यक्ति ने भट्टा चलाने के लिए रंगदारी में 20 हजार रुपये की मांग करते हुये जान से मारने की धमकी दी। तथा 10 हजार रुपये लेलिए राहगीरों को आता देख जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव सिंदुरिया आलमपुर निवासी सुरेश चंद पाल पुत्र गया प्रसाद पाल ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि हमारा ईटो का भट्टा ग्राम नवादा में जय परमहंस ईंट उधोग के नाम से है। पूर्व में भट्टे को सुरेश चंद उर्फ बड़े यादव निवासी ग्राम नवादा किराए पर चलाते थे, मैंने उनसे 1 वर्ष पूर्व अपने भट्टा को करार पूरा होने पर वापस ले लिया था, तब से सुरेश चंद गुंडई के बल पर भट्टे को पुनः अपने कब्जे में लेने के लिए मुझ पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जब मैंने भट्टा स्वयं चलाने के लिए कहा तो सुरेश चंद यादव भट्टा देने से इंकार कर दिया, और मुझसे कहा कि भट्टा चलाओ गे तो मुझे 20 हजार रुपये प्रतिमाह देने होंगे। अगर नहीं दोगे तो भट्टा नही चलाने देगे। परिणाम भुगतने की धमकी दी। 26 फरवरी दिन शनिवार की देर रात्रि 9:30 बजे मैं अपने भट्टे से बाहर निकलकर रोड पर टहल रहा था। तभी सुरेश चंद यादव अपने साथी शौकत अली पुत्र रसूल वक्त, लईक पुत्र मुन्ना निवासीगण हसनपुर थाना फफूंद अपने एक अज्ञात युवक के साथ चार पहिया गाड़ी से आ गए और मुझे गाली गलौज करते हुए कहा कि भट्टे में आग पड़ गई है। और मुझे अभी तक 20 हजार रुपये नही मिले हैं। और मेरे साथ बत्तमीजी करने लगे तथा 20 हजार रुपये की मांग करने लगे हमारे पास 10 हजार रुपये पड़े थे जो मैने दे दिए। चीख पुकार की आवाज सुनकर शैलेंद्र कुमार पुत्र शादी लाल निवासी बल्लापुर थाना अजीतमल व उमेश चंद निवासी पसईपुर केशमपुर थाना फफूंद मौके पर आ गए। भीड़ इकट्ठा होते देख सुरेश चंद यादव मेरा पर्स रुपयों सहित फेक कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
*क्या बोले जिम्मेदार*
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिह ने बताया कि भट्टा संचालक से तीन ब्यक्ति रुपये मांग रहे थे। जिसको लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथा तीनो आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया हैं।
[2/27, 18:19] Ram Prakash Sharma: *प्रेमी के साथ तीन माह की बच्ची लेकर लेकर महिला भागी*
*अटसू ,औरैया।* कस्बा क्षेत्र के गांव मे बीते 25 फरवरी को घर के लोग खेतो पर काम करने गये , मौका पाकर शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गयी। शाम को घर वापिसी पर ससुर ने बहू घर मे न मिलने पर जानकारी करने के बाद चौकी अटसू पहुंचकर नामदर्ज तहरीर दी है। तहरीर में महिला को खोजने की बात कही है।
कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसका लडका वीरसिह जो कि बाहर रहकर प्राईवेट कम्पनी मे काम करता है। उसकी बहू अपने प्रेमी से दुब छुपकर बात करती थी। जिसके चलते बीते दिवस वह अपने जान पचान के साथी का बच्चा है। उसे साथ लेकर भाग गयी। भागते समय घर उसकी बहू अपने साथ घर से जेवर व रुपए भी ले गयी। पीडित ससुर ने लिखित तहरीर देकर उक्त ब्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए बहू को वापिस घर भिजवाये जाने की मांग की। जिससे परिवार टूटने से बच सके। इस सम्ंध मे चौकी प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद ने बताया तहरीर मिल गयी। जल्द ही महिला का पता लगाया जायेगा।
[2/27, 18:24] Ram Prakash Sharma: *सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं ईओ*
*दिबियापुर,औरैया।* नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी। घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार देर शाम ईओ अपनी बेटी की दवा लेने निजी कार से इटावा जा रहीं थीं।इटावा पहुँचनें से पहले उनकी कार को एक ट्रक ने ओवरटेक करते हुये टक्कर मार दी जिससे उनकी कार छतिग्रस्त हो गयी।घटनास्थल पर राहगीरों ने काफी मशक्कत के बाद घायल ईओ को कार से निकालकर उन्हें अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक को चालक समेत कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने पर ईओ ने थाना फैणड्स कालौनी में घटना की तहरीर देते हुये आरोपी चालक के खिलाफ जान से मारने की नियत से टक्कर मारने का आरोप लगाया है।
[2/27, 18:44] Ram Prakash Sharma: *नाजायज तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*अन्य तीन वारंटी भी हुए गिरफ्तार*
*दिबियापुर,औरैया।* थाना दिबियापुर के उ0नि0 कालीचरण द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी ककोर बुजुर्ग थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार कर मुकदमा आयुध अधिनियम के तहत पंजीकृत कर जेल भेज दिया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। उधर सहायल थाने के उ0नि0 योगेन्द्र सिंह द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्त आदिल पुत्र अजमेर अली निवासी धुपकरी थाना सहायल जनपद औरैया को युवती को भगा ले जाने के मामले में थाना सहायल मे वाछिंत था । वहीं सहायल थाने के उ0नि0 उदय प्रकाश द्वारा गस्त के दौरान अभियुक्तगण हरिओम उर्फ शिवम पुत्र शिव शंकर भदोरिया निवासी सिखू, अंकित भदौरिया पुत्र महावीर सिंह निवासी दिनवामऊ विभिन्न संगीन धाराओं में थाना सहायल मे वाछिंत थें ।
[2/27, 18:47] Ram Prakash Sharma: *दहेज के लिए ससुर ने बहू को घर से निकाला*
*अछल्दा,औरैया।* थाना के अंतर्गत गांव तेहराजपुर मे दहेज को लेकर सास ससुर ने मिलकर बहु को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बहु ने थाना अछल्दा मे तहरीर देकर पुलिस जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव तेहराजपुर बहु मंजू देवी पत्नी धर्मवीर ने पुलिस को बताया शनिवार शाम 6 वजे अपने घर मे खाना बना रही थी तभी उसका पति शराब पीकर आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी व घर से निकलने की धमकी देने लगा व उसके सास ससुर आये दिन दहेज के रुपये की मांग करते है मेरे पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से बीस हजार रुपये व एक लाख का समान शादी मे दिया था मेरी शादी 2017 मे हुई थी इससे पहले भी घर से निकालने की धमकी देते थे।पीडिता मंजू देवी ने अपने माता पिता को बुलाकर थाने में तहरीर दी और अपने माँ बाप के साथ घर चली गई।राकेश शर्मा बताया तहरीर मिल चुकी है जाँच की जा रही है।
[2/27, 19:00] Ram Prakash Sharma: *बच्चों की लड़ाई मे महिला को पीटा*
*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव दिवरिया में नीलम देवी पत्नी मंगल सिंह के घर के बाहर छोटे छोटे बच्चे खेल रहे थे खेलते खेलते आपस मे लड़ गए।एक बच्चे के पिता आकर मेरे से गाली गलौज करने लगे जब मैंने गालियो का विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट कर दी।मैंने 112 डायल करके पुलिस बुलाई तो विपक्षी भाग गया
वही थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है जाँच कार्यवाही की जाएगी।
[2/27, 19:38] Ram Prakash Sharma: *डंपर की रगड़ से वाइक सवार दंपत्ति घायल*
*औरैया।* कोतवाली क्षेंत्र के नेशनल हाइवे करमपुर के समीप एक डंपर साइड़ रगड़ लगने से वाइक का संतुलन विगड गया, और दोनो रोड़ पर गिरकर घायल हो गए। वही किसी राहगीर ने 108 को जानकारी दी। मौके पर पहुंची एंबुलेस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया।
रविवार की दोपहार करीब दो बजे भूप सिंह (62) वर्ष पुत्र भारत सिंह पता रामपुरा पोस्ट बरौना कला थाना एरवाकटरा अपनी पत्नी निर्मला देवी के साथ कोतवाली क्षेंत्र के नेशनल हाइवे करमपुर के समीप पहुंचा ही था, तभी रोड़ किनारे खडे डंपर चालक ने डंपर आगे बढ़ा दिया जिससे डंपर की साइड वाइक से रगड गई वाइक चालक अपनी पत्नी समेत अनियंत्रित होकर रोड़ घिसटकर गिर गया। जिससे वह दोनो गंभीर रूप सें घायल हो गए। देखते ही लोगो की भीड़ इकटठा हो गई वही किसी राहगीर ने 108 नंबर डायल कर एंबुलेस को जानकारी दी सूचना पर पहुंची एंबुलेस ने घायलों को 50 शैय्या जिला अस्पताल में भर्ती किया। वही भूप सिंह ने बताया कि वह रौतियापुर किसी काम से जा रहा था खबर लिखे जाने तक घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा था।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*