July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया27अगस्त*पति की मृत्यु के बाद अपने ससुराल में रहने के लिये दर दर भटक रही है बिधवा

औरैया27अगस्त*पति की मृत्यु के बाद अपने ससुराल में रहने के लिये दर दर भटक रही है बिधवा

औरैया27अगस्त*पति की मृत्यु के बाद अपने ससुराल में रहने के लिये दर दर भटक रही है बिधवा

युवती ने मीडिया से लगाई गुहार

औरैया, नगर के आवबिकास कालोनी काली माता मंदिर के पास की एक युवती जोकि अपने पति की मृत्यु के बाद वह अपने न्यायिक अधिकारों के लिये दरदर भटक रही है, बता दूँ कि युवती क्षत्रिय समाज की है जिसने अंतरजातीय विवाह ब्राह्मण परिवार के लडके से किया था,  विवाह के बाद के करीब 14 वर्ष बाद उसके पति का कोरोना के चलते मृत्यु हो गई, जिससे बाद पीड़िता युवती अपने पति के पोत्रक घर जमीन पर अपने जीवन यापन का गुहार लगा रही है, पीड़िता औरैया के आवासबिकास कालोनी काली माता मंदिर के पास की निवासी जिसने दिनांक 08 जून 2007 को आर्य समाज कृष्ण नगर प्रयागराज में वर बधू की इच्छा अनुसार प्ययूष तिवारी पुत्र राजनारायण तिवारी निवासी एस आई जी ‘P’ ए डी ए कालोनी रामघाट रोड अलीगढ़ के साथ शादी सम्पन्न हुई, जिसके बाद पीड़िता युवती के द्वारा इच्छा अनुसार एवं अंतरजातीय विवाह करना उनके परिवार को सायद नहीं भा रहा था, परन्तु अपने लडके की जिद के आगे सायद वह मजबूर थे जोकि करीब 14 वर्षों तक दोनों प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ वैवाहिक सूत्रों से बंधकर एक साथ रहे जिसके बाद अचानक कोरोना जैसी घातक महामारी के चलते पीड़िता का पति प्ययूष तिवारी का  24 अप्रैल 2021 को निधन हो गया है, जिसके बाद पीड़िता जोकि क्षत्रिय समाज की युवती है उसे उसके ससुराल वाले हप्तों महीनों तक झूंठा आश्वासन देकर घर बुलाने की बात कहते रहे जिसके बाद पीड़िता के ससुर राजनरायण तिवारी ने अपनी चल अचल सम्पति को अपने बड़े पुत्र मयूर तिवारी को दान स्वरूप में लिख दिया है, जिसके बाद से पीड़िता युवती अपने ससुराल में रहकर अपना जीवन यापन करने के लिये दरदर भटक रही है, पीड़िता युवती को अब मीडिया की ओर निगाहेँ टिकीं है कि यदि मीडिया उसके न्याय दिलाने की आवाज उठायेगा तो सम्भवता उसे न्याय मिल सकेगा

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.