औरैया25नवम्बर*गेस्ट हाउस के शुभारंभ पर विशाल कन्या भोज का किया गया आयोजन*
*फफूंद,औरैया।* कस्बा में एक गेस्ट हाउस के शुभारंभ पर विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बा व क्षेत्र से आई सैकड़ों कन्याओं को भोजन करवाया गया।
कस्बा के चमनगंज तिराहे पर स्थिति सुमन वाटिका गेस्ट हाउस का शुभकामनाएं गुरुवार को हवन पूजन व कन्या भोज के साथ किया गया। गेस्ट हाउस में कस्बा व क्षेत्र से आई सैकड़ो कन्याओ को वैष्णो भोजन का भोग करवाया गया। गेस्ट हाउस के मालिक सेठ विनोद प्रकाश पोरवाल ने बताया कि कोई भी शुभ कार्य करने से पहले हिन्दू परम्परा के अनुसार कन्याओ को भोग लगाना बहुत ही जरूरी है इसी लिए गेस्ट हाउस के उद्घाटन पर माता के रूप में आई कन्याओ को वैष्णो भोग का भोजन कराया गया है।
More Stories
मेवात 06जुलाई25* नेता चौधरी जोगेंद्र घासीराम नैन जी विरोध में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया