December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया25अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

औरैया25अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

[25/10, 5:08 PM] Ram Prakash Sharma: *करवाचौथ पर पत्नी करती रही इंतजार पति की हादसे में मौत*

*औरैया।* थाना दिबियापुर क्षेत्र के कस्बा ककोर निवासी एक युवक करवाचौथ के दिन रविवार की देर शाम अपने मित्र से मिलकर बाइक से वापस घर लौट रहा था , उसी समय ककोर बंबा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। इधर उसकी पत्नी ने पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा हुआ था , और वह अपने पति के आने का इंतजार कर रही थी। दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिवार व पत्नी की खुशियां मातम में बदल गई , तथा कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त होने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना दिबियापुर क्षेत्र के कस्बा ककोर निवासी राहुल उर्फ टिंकू शर्मा 25 वर्ष पुत्र मुन्ना शर्मा करवा चौथ के दिन रविवार की शाम करीब 7 बजे औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बमुरीपुर निवासी अपने मित्रों से मिलकर बाइक द्वारा वापस अपने घर लौट रहा था जैसे ही वह कस्बा के समीप सिद्धार्थ ढाबा व आरजेडी स्कूल के समीप पहुंचा , उसी समय उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराई। जिस पर लोगों एवं परिजनों ने उसकी शिनाख्त उपरोक्त नाम पता से की है। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। आपको बताते चलें कि उपरोक्त युवक राहुल उर्फ टिंकू शर्मा की विगत माह जुलाई में करीब 3 माह पूर्व जनपद कानपुर देहात थाना मूसानगर क्षेत्र के ग्राम निवासी प्रियंका उर्फ आरती के साथ हुई थी। तथा उसकी पत्नी ने पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा हुआ था , तथा अपने पति के आने की राह देख रही थी। उसी समय जानकारी मिली कि उसके पति की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई है। जिस पर पत्नी समेत परिवार में मातम छा गया। युवक की मौत से नवविवाहिता के हाथों में मेहंदी लगी रह गई। इसके अलावा उसके अरमानों पर पानी फिर गया। बताया जाता है , कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा है , जबकि उसकी दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। राहुल उर्फ टिंकू लुधियाना पंजाब में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर वह अभी हाल ही में अपने घर आया हुआ था। युवक की मौत से परिजनों में करुण- क्रंदन गूंज रहा था।
[25/10, 6:45 PM] Ram Prakash Sharma: *छह दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण का होगा आयोजन*

*औरैया।* विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2021-22 के अंतर्गत जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा ग्रामीण एवं शहरी दस्तकारों तथा पारंपरिक कार्यक्रमों के कौशल विकास हेतु निःशुल्क छः दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दर्जी, बढ़ई, नाई, लोहार एवं हलवाई ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जो व्यक्ति उपरोक्त प्रकार का कार्य करते हो, उनको ही प्रशिक्षण हेतु पात्र माना जाएगा। आवेदक पात्र उस व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए। इसमें जाति संबंधी बाध्यता नहीं है। उक्त योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र के साथ ग्राम प्रधान, अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा निकाय के वार्ड सदस्य का प्रमाण पत्र संलग्न होना अनिवार्य है। अतः उपरोक्त चरणों से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट पर दिनांक 15 नवंबर 2021 तक कर सकते हैं।
[25/10, 6:48 PM] Ram Prakash Sharma: *रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ विधिक साक्षरता अभियान*

*औरैया।* जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में 23 अक्टूबर से जनपद औरैया के फफूद दिबियापुर रेलवे स्टेशन पर स्टाल लगाकर विधिक साक्षरता अभियान शुरू किया गया। जिसमें आम जनमानस को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पंपलेट, स्टीकर बांटकर लोगों में न्यायिक प्रक्रिया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में स्टेशन मास्टर एवं पीएलबी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जनपद की तीनों तहसीलों में पीएलबी एवं स्टूडेंट द्वारा फ्री लीगल एड सेवाओं की स्कीम के प्रचार प्रसार के माध्यम से गांव गांव में शिविर लगाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
[25/10, 6:51 PM] Ram Prakash Sharma: *आशुलिपिक और चपरासी पद हेतु करें आवेदन*

*औरैया।* राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु आशु लिपिक एवं चपरासी की भर्ती निकाली गई है। इसमें पात्रता न्यायालय एवं प्रशासनिक कार्यालय से सेवा मुक्त आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर रखी गई है अधिक जानकारी के लिए कार्यालय का संपर्क नंबर 8630445795 पर संपर्क कर सकते हैं , तथा जनपद की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
[25/10, 7:40 PM] Ram Prakash Sharma: *जिला मजिस्ट्रेट ने अभियुक्त के अवैध सम्पत्ति कुर्क करने के दिए आदेश*

*अभियुक्त राकेश कुमार यादव की अवैध सम्पत्ति होगी कुर्क*

*औरैया।* जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 एक के अंतर्गत अभियुक्त राकेश कुमार यादव उर्फ योगेंद्र निवासी इटैली थाना अछल्दा के द्वारा अवैध रूप से अर्जित धन में से एसबीआई बैंक शाखा अछल्दा में जमा 14492 रुपए वह अभियुक्त की पत्नी सरोज कुमारी के पहले बैंक खाते में जमा 22119 रूपये और दूसरे खाते में जमा 1 लाख रुपये व पीपीएफ खाते में जमा 16428 व 13429 रुपए वह गाटा संख्या 524/0.4210 हेक्टेयर में निर्मित दरवारीलाल महाविद्यालय जिसका मूल्य 40 लाख 50 हजार रुपये है एवं चार पहिया वाहन संख्या यूपी 79 डी 2696 जिसका इसका मूल्य 65 हजार रूपये है, को कुर्क किए जाने का आदेश दिया।
जिला मजिस्ट्रेट ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक द्वारा भेजी गई आख्या के आधार पर की। पुलिस अधीक्षक ने जिला मजिस्ट्रेट को अपनी आंख्या में अवगत कराया कि अभियुक्त राकेश कुमार यादव निवासी इटैली थाना अछल्दा के विरुद्ध अछल्दा थाने में धारा 147, 353, 504, 506 सहित कई अन्य अधिनियमों में में मुकदमें दर्ज है। अभियुक्त के खिलाफ 10 अप्रैल को न्यायालय में आरोप पत्र भी प्रेषित किया जा चुका है। अभियुक्त राकेश कुमार यादव एक गैंग लीडर है। अभियुक्त के द्वारा साथियों के साथ मिलकर एक गिरोह बनाकर अपराध किया गये है। अभियुक्त राकेश कुमार यादव आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति है और विगत 10 वर्षों से संगठित होकर गिरोह बनाकर अपराध करता है इसके विरुद्ध जनता का कोई भी व्यक्ति गवाही देने की हिम्मत नहीं करता है यह गंभीर आपराधिक कार्य एवं समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त है और वर्तमान में जिला कारागार इटावा में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध है। जिला मजिस्ट्रेट ने अभियुक्त की अचल संपत्ति और बैंक खाते में जमा धनराशि की कुर्की की कार्रवाई नियमानुसार करने का आदेश दिया। उन्होंने क्षेत्राधिकारी बिधूना/ प्रभारी निरीक्षक थाना अछल्दा को शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक अछल्दा से संपर्क कर संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया। चार पहिया वाहन प्रभारी निरीक्षक अछल्दा की अभिरक्षा में रखने के निर्देश दिए। दरवारी लाल महाविद्यालय जिसकी कीमत लगभग 40 लाख 50 हजार रूपये है उसे एसडीएम बिधूना / तहसीलदार बिधूना के द्वारा कुर्क किया जाएगा । प्रतिवादी राकेश कुमार यादव आदेश के तमील के उपरांत 3 माह के अंदर अपना अभ्यावेदन न्यायालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता हैं।
[25/10, 7:54 PM] Ram Prakash Sharma: *दो पक्षों में हुई मारपीट चार गिरफ्तार*

*औरैया।* गांव सलैया में करवाचौथ के दिन नशे की हालत में दो पक्षों के बीच मुंहाचाही के बाद मारपीट शुरू हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। वायरलेस पर मामले की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल खुद ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मौजूद पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने पकड़े गए लोगों से झगड़े की जानकारी ली। जिसमें दोनों पक्ष शराब के नशे में पाए। पूछताछ के दौरान पुलिस ने एक पुराने मामले में जानलेवा हमला की धारा में वांछित चल रहे आरोपी गांव निवासी जयचंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि सोनू तिवारी, दीपक व सतेंद्र का शांतिभंग में चालान कर दिया। घटना के संबंध में एएसपी ने बताया कि मौके से एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने की सफलता मिली है। पकड़े गए वांछित आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कहा कि शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.